Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेफड़ों में जमी गंदगी को निकाल फेकेंगी ये जड़ी-बूटियां, लंग डिजीज से भी करती हैं बचाव

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 11:31 AM (IST)

    वायु प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है। हवा में घुले प्रदूषक फेफड़ों में जाकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं जिससे अस्थमा नीमोनिया और यहां तक की कैंसर का भी खतरा रहता है। इसलिए फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए हम कुछ जड़ी-बूटियां (Lung Detox Herbs) बता रहे हैं जिनसे फेफड़े हेल्दी रहेंगे और प्रदूषण से होने वाला नुकसान भी कम होगा।

    Hero Image
    Lungs को हेल्दी रखने में मदद करेंगी ये जड़ी-बूटियां (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Natural Remedies for Lungs: दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में जहर घुल चुका है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा। AQI का बढ़ता स्तर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। PM2.5 और PM10 हवा में इतनी मात्रा में बढ़ गए हैं कि इनके कारण अस्थमा, ब्रॉनकाइटिस, लंग कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ गया है। ऐसे में अपने फेफड़ों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। प्रदूषण से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने के साथ-साथ आप कुछ हर्ब्स (Lung Health Boosting Herbs) की मदद भी ले सकते हैं। ये जड़ी-बूटियां फेफड़ों को हेल्दी बनाए रखने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। यहां हम उन्हीं जड़ी-बूटियों (Lung Detox Herbs) के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए लिए जड़ी-बूटियां

    • तुलसी- तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फेफड़ों को साफ करने और सूजन कम करने में मदद करते हैं। तुलसी का सेवन सर्दी, खांसी और अस्थमा जैसी समस्याओं में लाभदायक होता है।
    • अदरक- अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फेफड़ों में सूजन को कम करते हैं। अदरक का सेवन सर्दी, खांसी और साइनस की समस्याओं में लाभदायक होता है।

    यह भी पढ़ें: क्यों बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है हवा का लगातार खराब होता स्तर, डॉक्टर ने बताया कैसे रखें उनका ख्याल

    • मुलेठी- मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फेफड़ों को साफ करने और सूजन कम करने में मदद करते हैं। मुलेठी के सेवन से खांसी, गले की खराश और अस्थमा जैसी समस्याओं से आराम मिलने में मदद मिलती है।
    • हल्दी- हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक तत्व होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। हल्दी का सेवन फेफड़ों की सूजन को कम करने और फेफड़ों के कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है।
    • पिप्पली- पिप्पली में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फेफड़ों को साफ करने और सूजन कम करने में मदद करते हैं। पिप्पली सर्दी, खांसी और अस्थमा जैसी समस्याओं से आराम दिलवाने में लाभदायक होती है।

  • त्रिकटु- त्रिकटु में पिप्पली, काली मिर्च और सोंठ होती है। यह फेफड़ों में जमा कफ को दूर करने और सर्दी-जुकाम के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
  • गिलोय- गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुण होते हैं, जो फेफड़ों को मजबूत बनाने और इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं।
  • फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए और क्या करें?

    • धूम्रपान न करें- धूम्रपान फेफड़ों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। धूम्रपान छोड़ने से फेफड़े स्वस्थ रहते हैं।
    • प्रदूषण से बचें- प्रदूषित हवा में सांस लेने से फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है। बाहर निकलते समय मास्क लगाएं। घर के अंदर एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें और बाहर कम से कम निकलने की कोशिश करें।
    • योग और एक्सरसाइज करें- योग और एक्सरसाइज करने से फेफड़ों की काम करने की क्षमता बढ़ती है।
    • हेल्दी खाना खाएं- फल, सब्जियां और साबुत अनाज से भरपूर डाइट लें।
    • भरपूर पानी पिएं- शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं।

    herbs for lungs

    यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण बन सकता है दिल के मरीजों के लिए काल, बचाव के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।