Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज इस एक उपाय से बाल झड़ने की समस्या से पाएं निजात

    By Umanath SinghEdited By:
    Updated: Sat, 24 Oct 2020 03:33 PM (IST)

    डीएचटी एक प्रकार का हार्मोन है जो बालों के विकास के लिए सहायक होता है। इस हार्मोन का संबंध व्यक्ति के स्मरण शक्ति स्वभाव और एकाग्रता से भी रहता है। अगर किसी व्यक्ति के स्वभाव में बदलाव होता है तो डॉक्टर्स डीएचटी लेवल को नियंत्रित करने की सलाह देते हैं।

    बालों के पकने और गिरने की एक वजह डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन भी है।

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल बालों की समस्या आम बात हो गई है। इसके कई कारण हैं, लेकिन गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल, तनाव और चिंता प्रमुख हैं। विशेषज्ञों की मानें तो बालों के पकने और गिरने की एक वजह डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन भी है जो कि एक प्रकार हार्मोन है। यह न केवल अवसाद, बल्कि कई ऐसे रोगों को भी जन्म देता है, जिससे व्यक्ति की यौवनावस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह बालों के विकास के लिए भी जिम्मेवार होता है। जब इसमें असंतुलन पैदा होता है, तो बाल पकने और झड़ने लगते हैं। यह असंतुलन तनाव के चलते होता है। अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन हार्मोन को संतुलित करें। साथ ही इस उपाय को जरूर करें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन क्या है

    डीएचटी एक प्रकार का हार्मोन है जो बालों के विकास के लिए सहायक होता है। इस हार्मोन का संबंध व्यक्ति के स्मरण शक्ति, स्वभाव और एकाग्रता से भी रहता है। अगर किसी व्यक्ति के स्वभाव में बदलाव होता है, तो डॉक्टर्स डीएचटी लेवल को नियंत्रित करने के लिए तनाव मुक्त जीवन जीना, डाइट पर विशेष ध्यान देना और सोशल एक्टिविटी करने की सलाह देते हैं। डीएचटी मांसपेशियों के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

    कद्दू के बीज है फायदेमंद

    कद्दू के बीज में विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, सोडियम कार्बोहाइड्रेट, आयरन, व फोलेट पाए जाते हैं। ये मधुमेह, अनिद्रा, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लाभदायक होते हैं। साथ ही इसके सेवन से डीएचटी लेवल भी नियंत्रित रहता है। अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं, तो आप कद्दू के बीज को पीसकर अपने बालों में लगाएं। इससे बालों को आराम मिल सकता है। विशेषज्ञ भी झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बालों में कद्दू के बीज के तेल लगाने की सलाह देते हैं।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।