Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत और सुंदरता के लिए रामबाण औषधि है एलोवेरा जूस, जानें- इस्तेमाल करने के तरीके

    By Umanath SinghEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2020 03:41 PM (IST)

    कोरोना वायरस महामारी के दौरान इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं।

    सेहत और सुंदरता के लिए रामबाण औषधि है एलोवेरा जूस, जानें- इस्तेमाल करने के तरीके

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो हर घर में आसानी से मिल जात हैं। इसमें विटमिंस, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सिडेंट्स के औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से पेट और त्वचा संबंधी परेशानियां दूर हो जाती है। खासकर एलोवेरा जूस सेहत और सुंदरता दोनों के लिए रामबाण औषधि है। रोजाना सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पीने के कई फायदे हैं। अगर आपको पता नहीं है तो आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाचन तंत्र मजबूत होता है

    रोजाना सुबह में खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। साथ ही पेट संबंधी सभी विकार दूर हो जाते हैं। अगर आपको कब्ज की शिकायत है तो आप रोजाना दो चम्मच एलोवेरा जूस पिएं। आपको जल्द सुखद परिणाम देखने को मिलेगा।

    वजन कम करने में है सहायक

    इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जिनसे बढ़ते वजन से मुक्ति मिलती है। अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो एलोवेरा जूस बेहतरीन उपाय है। रोजाना खाली पेट आधा कप एलोवेरा जूस पिएं। इससे फैट बर्न होता है, जिससे आपका वजन कम होगा।

    इम्यून सिस्टम मजबूत होता है

    कोरोना वायरस महामारी के दौरान इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो एलोवेरा जूस इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर सकता है। इसके सेवन से पीएच स्तर भी सुधरता है।

    सूजन कम करता है

    इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो शरीर में मौजूद सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। इसके लिए रोजाना सुबह में खाली पेट एलोवेरा जूस का सेवन करें। यह जख्म को भरने में भी मददगार होता है। इसके साथ ही रोजाना एलोवेरा जूस पीने से सिरदर्द और तनाव से भी मुक्ति मिलती है। स्किन डॉक्टर्स भी स्किन के लिए एलोवेरा जूस पीने की सलाह देते हैं।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।