Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 Booster Dose: मास्क पहनें और वैक्सीन लगवाएं, कोविड बूस्टर के लिए ऐसे करें करीबी सेंटर का पता!

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 12:59 PM (IST)

    Covid Booster Dose तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी से गुज़ारिश की है कि गंभीर संक्रमण से बचने के लिए जल्द से जल्द कोविड बूस्टर लगा लें। खासतौर पर वे लोग जो उम्रदराज़ हैं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।

    Hero Image
    Covid-19 Booster Dose: बूस्टर डोज के लिए कैसे करें बुकिंग और कैसे ढूंढ़ें सेंटर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid Booster Dose: चीन, अमेरिका, ब्राज़ील, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में एक बार फिर कोविड तेज़ी से फैलता दिख रहा है। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मंडाविया ने मंगलवार को भारत में कोरोना की स्थिति जानने के लिए बैठक बुलाई। सरकार के अनुसार, अभी भारत में मामले बढ़े नहीं हैं, इसलिए पैनिक करने की ज़रूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वायरस के हर नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के आदेश दिए हैं और बताया कि भारत में इस वक्त हर हफ्ते सिर्फ 1200 मामले ही आ रहे हैं। बुधवार को नीति आयोग के वीके पॉल ने केंद्र की बैठक के बाद बताया कि देश में अभी तक सिर्फ 27-28 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज़ लगवाई है। उन्होंने विश्वभर की स्थिति देख सभी से अपील की है कि वे बचाव के लिए जल्द ही बूस्टर डोज़ लगा लें।

    इसके साथ ही डॉ. पॉल ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों और घर से बाहर निकलने पर मास्क ज़रूर लगाएं, खासतौर पर वे लोग जो पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। साथ ही उम्रदराज़ और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी जितना जल्दी हो सके बूस्टर डोज़ ज़रूर लगवानी चाहिए।

    आपको बूस्टर डोज़ के सेंटर से जुड़ी हर जानकारी भारत सरकार के कोविन पोर्टल पर मिल जाएगी।

    अपने इलाके में कैसे ढूंढ़े बूस्टर डोज के सेंटर?

    • इसके लिए ब्राउज़र या फिर ऐप की मदद से Co-Win पोर्टल को खोलें।
    • अगर आपने बाउज़र पर खोला है, तो आपको 'अपने करीब के वैक्सीनेशन सेंटर' का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अगर आपने ऐप पर खोला है, तो अपनी प्रोफाइल में आपको बूस्टर डोज ढूंढ़ने का ऑप्शन मिलेगा।
    • यहां आप अपने इलाके के पिनकोड, जिला या फिर मैप की मदद से सेंटर ढूंढ़ सकते हैं।
    • जिला के हिसाब से सर्च करने के लिए पहले अपना राज्य चुनें और फिर जिला चुनें और सर्च पर क्लिक कर दें।
    • पिनकोड की मदद से भी आप बूस्टर डोज का सेंटर ढूंढ़ सकते हैं। इसके लिए अपने इलाके का पिनकोड डालकर सर्च करें। आपको नज़दीकी वैक्सीनेशन सेंटर मिल जाएगा।
    • मैप के ज़रिए भी वैक्सीनेशन सेंटर लोकेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको नक्शे पर अपनी लोकेशन ढूंढ़नी होगी और ऐप आपको तुरंत करीबी वैक्सीनेशन सेंटर दिखा देगा।

    इसके अलावा अपने रेजिस्टर्ड फोन नम्बर की मदद से भी वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढ़ सकते हैं।

    • होमपेज पर साइन-इन के ऑप्शन पर किल्क करें।
    • अपना रेजिस्टर्ड फोन नम्बर डालें।
    • आपके फोन पर तुरंत OTP आ जाएगा, इसे वहां डाल दें।
    • उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।
    • यहां आप अपने इलाके के वैक्सीनेशन सेंटर को ढूंढ़कर बुकिंग कर सकते हैं।
    Picture Courtesy: Freepik