Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ सर्दी-खांसी नहीं HMPV इन्फेक्शन होने पर नजर आते हैं ये 8 लक्षण, बिल्कुल न करें इग्नोर

    भारत में HMPV इन्फेक्शन के मामले बढ़कर 9 हो चुके हैं। चीन में फैल रहा ये वायरस अब दुनिया के अन्य देशों में भी पैर पसारने लगा है। हालांकि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस बारे में खुद WHO ने जानकारी दी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ इस वायरस (HMPV Virus Symptoms) के कुछ सामान्य लक्षणों के बारे में।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 09 Jan 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    इन लक्षणों से करें HMPV की पहचान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में HMPV के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन में तेजी से फैल रहा ये वायरस अब भारत में पैर पसारने लगा है। देश में अब तक इसके 9 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में इसे लेकर हर तरफ चिंता का माहौल है। कई लोग इसे कोरोना जितना खतरनाक मान रहे हैं, हालांकि यह उनका खतरनाक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे कई हेल्थ एक्सपर्ट्स और खुद WHO जानकारी दे चुके हैं। हाल ही में WHO ने बताया कि यह कोई नया वायरस नहीं है और इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह वायरस किसी भी तरह की महामारी का कारण नहीं बनेगा। हालांकि, इससे बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। साथ ही समय से इसकी पहचान करना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में, जो HMPV की पहचान करने में मदद कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  क्या नई महामारी की वजह बनेगा HMPV? WHO की पूर्व साइंटिस्ट ने बताई सच्चाई

    खांसी

    सीडीसी के मुताबिक, HMPV आमतौर पर खांसी का कारण बनता है। इस वायरस के कारण रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट की सूजन के कारण सूखी या प्रोडक्टिव खांसी हो सकती है। अगर आपके ज्यादा दिन तक खांसी है, तो इसे अनदेखा न करें।

    मांसपेशियों में दर्द

    मांसपेशियों में दर्द भी एचएमपीवी का संकेत हो सकता है। एचएमपीवी जैसे वायरल इन्फेक्शन के कारण मांसपेशियों में सामान्य दर्द की समस्या हो सकती है। इसलिए शरीर या मांसपेशियों में होने वाले बिना वजह के दर्द को नजरअंदाज न करें।

    सिरदर्द

    इन दिनों अगर आपको सिरदर्द का अहसास हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। यह दर्द HMPV का संकेत भी हो सकता है। वायरस की वजह से डिहाइड्रेशन या साइनस प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती है, जो आमतौर पर फ्लू जैसे लक्षणों से जुड़ा होता है।

    थकान

    बहुत ज्यादा थकान महसूस होना भी HMPV का लक्षण है। दरअसल, वायरस से लड़ते समय आपका शरीर अपनी पूरी ऊर्जा लगा देता है, जिससे शरीर बहुत कमजोर हो जाता है और इसकी वजह से बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है।

    सांस लेने में कठिनाई

    यह वायरस मुख्य रूप से आपके फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसकी वजह से एयरवेज में सूजन हो सकती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। ऐसे में सांस लेने में दिक्कत भी HMPV का एक संकेत है।

    गला खराब होना

    गले में खराश भी HMPV का एक प्रमुख लक्षण है। गले की परत में वायरस की जलन के कारण अक्सर गले में खरोंच या खराश हो सकती है, जिससे कुछ भी निगलने में असुविधा या दर्द हो सकता है।

    बुखार

    यूएस सीडीसी के मुताबिक, HMPV इन्फेक्शन से पीड़ित व्यक्ति को बुखार भी हो सकता है। अगर आपको इन दिनों लगातार बुखार हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें।

    बंद या बहती हुई नाक

    नाक बंद होना या नाक बहना HMPV का एक बहुत आम लक्षण है। सामान्य सर्दी की तरह HMPV का शिकार होने पर भी जुकाम की समस्या होगी, क्योंकि शरीर रेस्पिरेटरी सिस्टम से वायरस को बाहर निकालने की कोशिश करता है।

    यह भी पढ़ें-  क्यों छोटे बच्चे आसानी से हो सकते हैं HMPV का शिकार, बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान