Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Protein Sources: क्या होता है सम्पूर्ण प्रोटीन और किस तरह फूड्स में पाया जाता है?

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 04:00 PM (IST)

    Protein Sources इसमें कोई शक नहीं कि नॉन-वेज डाइट में आपको सम्पूर्ण प्रोटीन के कई और अच्छे स्त्रोत मिल जाते हैं लेकिन वेजीटेरियन लोगों के लिए ऑप्शन्स की कमी नहीं है। तो आइए जानें कि सम्पूर्ण प्रोटीन क्या होते हैं और किन में पाए जाते हैं।

    Hero Image
    Protein Sources: किन फूड्स में पाया जाता है प्रोटीन?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Protein Sources: प्रोटीन जीवन के निर्माण का अहम हिस्सा है, वास्तव में इंसान इसी से बना है। हड्डियों, त्वचा, मांसपेशियों और उपास्थि के निर्माण के लिए शरीर को इस मैक्रोन्यूट्रिएंट की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, प्रोटीन ऊतकों और कोशिकाओं की मरम्मत में मदद करते हैं, हार्मोन को नियंत्रित करते हैं, ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं, और पाचन में सहायता करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को लगता है कि अगर आप प्रोटीन की अच्छी मात्रा ले रहे हैं, तो वे आपकी सेहत बनाए रखने के लिए काफी है। हालांकि, सच यह है कि सभी तरह के प्रोटीन एक सामान नहीं होते। पूर्ण और अपूर्ण प्रोटीन भी होते हैं।

    कम्प्लीट प्रोटीन क्या है?

    प्रोटीन 20 अलग-अलग अमीनो एसिड से बने होते हैं। मानव शरीर इनमें से 11 तरह के प्रोटीन का उत्पादन कर सकता है। बाकी हमें डाइट के ज़रिए मिलते हैं। आप जिस तरह के प्रोटीन का सेवन करते हैं, अगर उनमें 9 ज़रूरी अमीनो एसिड्स हैं, तो उसे कम्प्लीट प्रोटीन कहा जाता है।

    संपूर्ण प्रोटीन के कुछ सेहतमंद स्रोतों में शामिल हैं:

    • मछली
    • मुर्गी
    • अंडे
    • बीफ या पोर्क
    • टोफू
    • डेरी

    शाकाहारी लोगों को किस तरह करना चाहिए प्रोटीन का सेवन?

    हालांकि, जब बात प्रोटीन की आती है, तो मांसाहारी फूड्स के ऑप्शन्स आपको खूब मिल जाएंगे, शाकाहारी और वीगन फूड्स में ऑप्शन कम हैं, लेकिन हैं।

    टोफू और सोयाबीन की फलियों में भी कम्प्लीट प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा दालें, बीज, अनाज और नट्स में भी प्रोटीन होता है। हेम्प सीड्स, कुट्टू का आटा और कीनुआ भी प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत हैं। हालांकि, प्रोटीन की सही मात्रा लेने के लिए इन चीज़ों की अच्छी मात्रा का सेवन ज़रूरी है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik