Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्कआउट से पहले और उसके बाद कैसे और कितनी मात्रा में पानी पीना चाहिए, जान लें इसके बारे में

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 07:14 AM (IST)

    गर्मियों का मौसम आने ही वाला है और जिम भी पूरी तरह से खुल चुके हैं तो ऐसे में एक्सरसाइज़ फुल टू शुरू हो चुका होगा आपका लेकिन फिटनेस को मेनटेन करने के लिए एक्सरसाइज़ के अलावा कुछ और भी बातें जरूरी हैं जान लें जरा इनके बारे में।

    Hero Image
    बॉटल से पानी पीती हुई एक युवती

    एक्सरसाइज़ करने के फायदे तो हम सभी जानते हैं, लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है वर्कआउट सही तरीके से किया जाए। अगर ऐसा नहीं होगा, तो शरीर को फायदे के बजाय नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए एक्सरसाइज शुरू करने से पहले कुछ चीज़ों को जान लेना बहुत ज़रूरी है। आज हम आपको वर्कआउट के दौरान पानी पीने कितना सही है, वर्कआउट के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए, ये बताने वाले हैं। जिसके बारे में इतनी बात नहीं की जाती। एक्सरसाइज़ के दौरान कुछ नियमों का पालन इसलिए भी ज़रूरी हो जाता है क्योंकि इनका सीधा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सरसाइज़ से पहले पानी पीने का तरीका

    कुछ लोग एक्सरसाइज़ शुरू करने से तुरंत पहले पानी पीते हैं, जिससे व्यायाम के दौरान पानी की ज़रूरत महसूस न हो। एक्सरसाइज़ के लिए शरीर का हाइड्रेटेड रहना बहुत ज़रूरी है, लेकिन ध्यान रहे कि एक्सरसाइज़ से तुरंत पहले पानी पीने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। सही मायने में एक्सरसाइज़ से आधा घंटा पहले पानी पीना चाहिए। एक साथ अधिक पानी न पीएं। बेहतर यही होगा कि केवल गला तर करने लायक ही पानी लें।

    एक्सरसाइज़ के बाद कैसे पीएं पानी

    एक्सरसाइज़ करने से पसीना बहता है और सांस फूलती है, जिसके कारण गला भी सूखने लगता है। एक्सरसाइज़ के कारण शरीर गर्म हो जाता है। ऐसे में प्यास से राहत पाने के लिए लोग पानी पीने लगते हैं, जो कि गलत तरीका है। इससे आपकी मांसपेशियों को झटका लग सकता है, जिससे सीने में दर्द, पेट दर्द, उल्टी आदि सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। अत: समझदारी इसी में है कि एक्सरसाइज़ के 20-25 मिनट बाद ही पानी पीएं, क्योंकि तब तक शरीर का तापमान सामान्य हो चुका होता है।

    पानी पीने का ये रूल कॉर्डियो से लेकर पिलाटे, योग, रनिंग, किक- बॉक्सिंग, वेट ट्रेनिंग मतलब हर तरह की एक्सरसाइज़ पर लागू होता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner