Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss Tricks: रोज़ खाली पेट पिएंगे ज़ीरा-सौंफ और धनिये का पानी, तो होंगे ये फायदे!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 08:56 AM (IST)

    Weight Loss Tricks वज़न को कम करना सभी के लिए मुश्किल होता है। एक बार ज़िद्दी फैट्स चढ़ गए तो इससे छुटकारा पाने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ता है। हालांकि इसके लिए कुछ डिटॉक्स ड्रिंक्स आपकी मदद कर सकते हैं।

    Hero Image
    Weight Loss Tricks: जल्दी घटाना है वज़न तो आज़माएं ये आसान आयुर्वेदिक डिटॉक्स ड्रिंक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weight Loss Tricks: वर्कआउट करना और सही डाइट का पालन करने के साथ लोग वज़न घटाने के लिए नेचुरल ट्रिक्स और टिप्स का सहारा भी लेते हैं। इनमें से सबसे आम हैं डिटॉक्स ड्रिंक्स। अगर आप भी वज़न घटाने की जद्दोजेहद में लगे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे काढ़े के बारे में जो ज़िद्दी चर्बी से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु्र्वेद के एक्सपर्ट्स तीन चीज़ों की मदद से बनने वाले इस काढ़े की सलाह देते हैं, जो वज़न घटाने में मददगार साबित हो सकता है।

    कैसे तैयार करें इस काढ़े को

    इस डिटॉक्स वॉटर को तैयार करने के लिए, आपको चाहिए एक चम्मच धनिया, ज़ीरा और सौंफ। इन तीनों को एक बड़े गिलास में पानी डालकर भिगो दें। अब इसे रातभर के लिए छोड़ दें और अगली सुबह उबालें। जब उबल जाए, तो छानें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। आप इसके गुणों को बढ़ाने के लिए इसमें सेंधा नमक या फिर नीबू का रस भी मिला सकती हैं।

    ज़ीरे के फायदे

    ज़ीरे में कई फायदे होते हैं। यह मेटाबॉलिज़्म और पाचन क्रिया को बढ़ावा देकर तेज़ करता है। यह खासतौर पर गर्मी के मौमस में काफी फायदेमंद साबित होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पोटेशियम, कैल्शियम, कॉपर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। साथ ही यह ड्रिंक आयरन का अच्छा स्त्रोत भी है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है।

    धनिया के लाभ

    धनिया वज़न घटाने के लिए बेस्ट है। यह शरीर में जमा अतिरिक्त पानी को निकालने में मदद करता है और इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, धनिया त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है। धनिया ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और दिल व दिमाग़ की सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

    सौंफ के फायदे

    सौंफ गर्मियों से संबंधित त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत अच्छी है और शरीर को ठंडक पहुंचाती है। यह हार्मोन्स को संतुलित करने में भी मदद करती है। यह पाचन प्रक्रिया में भी मदद करती है और चयापचय को बढ़ावा देती है। सौंफ रक्त को भी शुद्ध करती है और अपच और कब्ज़ को दूर करने में मदद करती है। ऐसे कई अध्ययन हैं जिसमें कैंसर के जोखिम को कम करने में इसकी भूमिका के बारे में बताया है।

    अपने दिन की शुरुआत इस ड्रिंक के साथ करें। अगर आप एक अच्छी डाइट का पालन करते हैं और साथ ही वर्कआउट भी करते हैं, तो आपको वज़न घटान में ज़रूर मदद मिलेगी।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।