Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड में क‍िडनी को सेहतमंद रखने के लि‍ए खाएं ये Healthy Foods, कुछ गलति‍यां आपको बना सकती हैं बीमार

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 09:45 AM (IST)

    सर्दियों में हमारे शरीर के सभी अंगों का सही तरह से काम करना बेहद जरूरी होता है। उन्‍हीं में से किडनी एक है। क‍िडनी को स्‍वस्‍थ (Healthy Kidney Foods For Winter) रखने के ल‍िए हेल्‍दी डाइट को अपनाना जरूरी है। हेल्‍दी डाइट न केवल किडनी को सही से काम करने में मदद करेंगे बल्कि अन्य बीमारियों से भी बचाव करेंगे।

    Hero Image
    क‍िडनी को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए खाएं ये फूड्स। (Image Credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। सर्दियां अपने साथ कई बीमारियां लेकर आती हैं। ठ‍िठुरन भरी सर्दी में हमें अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखना होता है। क्‍योंक‍ि इन दिनों सर्दी-जुकाम, बुखार, स्‍ट्रोक जैसी कई बीमार‍ियों का खतरा बढ़ जाता है। डायब‍िटीज के मरीजों को भी देखभाल की जरूरत होती है। हमारे शरीर में मौजूद सभी अंग तभी तक सेहतमंद रहते हैं जब तक हम हेल्‍दी डाइट रूटीन को फॉलो करते हैं। क‍िडनी भी उन्‍हीं में से एक है। ठंड के दिनों में क‍िडनी को स्‍वस्‍थ (Kidney Health) रखना बेहद जरूरी होता है। ये हमारे शरीर में अहम भूमि‍का न‍िभाता है। ये ब्‍लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है, साथ ही हमारे शरीर से टॉक्‍स‍िन्‍स को बाहर न‍िकालने में मदद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी सर्दी के द‍िनों में अपनी क‍िडनी को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो आपको हेल्‍दी रूटीन अपनाना होगा। हम आपको ऐसे फूड्स (Healthy Kidney Foods For Winter) के बारे में बताएंगे जो क‍िडनी को हेल्‍दी रखने में मददगार होते हैं। ये भी बताएंगे क‍ि आपको क‍िन चीजों को खाने से बचना चाहिए। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    फूलगोभी

    ठंड के दिनों में फूलगोभी लगभग सभी घरों में बनाई जाती है। इस सब्‍जी में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसमें माैजूद इंडोल्स, ग्लूकोसाइनोलेट्स और थायोसाइनेट्स लि‍वर और किडनी के टॉक्सिन्स को बेअसर करने में मदद करते हैं। जो डैमेज सेल्स और डीएनए को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Winter Eye Care: सर्द हवाओं ने छीन ली है आपकी आंखों की नमी, तो इन आसान उपायों से पाएं आराम

    मूली

    मूली ठंड में म‍िलनी वाली मुख्‍य सब्‍ज‍ियों में से एक है। मूली में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। मूली में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट हार्ट डिजीज से बचाव करता है। आप रोजाना मूली को सलाद के रूप में भी खा सकते हैं। मूली के पराठे, सब्‍जी और आचार भी बनते हैं।

    पानी जरूर प‍िएं

    ठंड के दिनों में अक्‍सर लोगों को कम प्‍यास लगती है। ऐसे में लोग पानी पीना कम कर देते हैं। इससे क‍िडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल किडनी को सही ढंग से काम करने के लिए पर्याप्त पानी की जरूरत होती है। ऐसे में आप ठंड में गुनगुना पानी पीने की आदत डाल लें।

    संतरे और नींबू

    संतरा और नींबू हर क‍िसी का पसंदीदा होता है। इन फलों में विटामिन C की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। व‍िटामि‍न सी हमारे किडनी को सेहतमंद रखने में मदद करता है। ये शरीर में जमा होने वाले टॉक्सिन्स को कम करने में कारगर है। आप खाने के साथ नींबू को जरूर शामलि करें। वहीं सुबह के टाइम एक संतरा खा सकते हैं।

    इन चीजों से करें परहेज

    • नमक का अधि‍क सेवन करने से बचें।
    • शराब से बना लें दूरी।
    • मसालेदार खाना क‍िडनी के ल‍िए नुकसानदायक।
    • रेड मीट से कर लें क‍िनारा।
    • चीनी भी क‍िडनी के ल‍िए हान‍िकारक।

    यह भी पढ़ें: Kidney Health: अपनी किडनी को बनाना चाहते हैं सेहतमंद, तो डाइट में इन वेजिटेरियन फूड्स को करें शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।