Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरी जवानी में जान ले सकता है पेट का कैंसर; लंबा जीना है, तो इन लक्षणों को आम समझने की न करें गलती

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 01:59 PM (IST)

    हाल ही में साउथ कोरियन एक्ट्रेस कांग सेओ हा (Kang Seo Ha) का 31 साल की उम्र में निधन हो गया वह पेट के कैंसर से जूझ रही थीं। पेट के कैंसर (Stomach cancer symptoms) के कुछ सामान्य लक्षण हैं जिन्हें लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि इन लक्षणों को अनदेखा करना जानलेवा हो सकता है। इसलिए समय रहते आम लगने वाले कुछ लक्षणों की पहचान करना जरूरी है।

    Hero Image
    पेट के कैंसर के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में साउथ कोरियन एक्ट्रेस कांग सेओ हा (Kang Seo Ha death) के निधन की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस पेट के कैंसर से जूझ रही थीं और लंबी लड़ाई के बाद 31 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। बीते कुछ दिनों से पेट के कैंसर (Stomach cancer symptoms) के मामले दुनिया में तेजी से बढ़ने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद भारत में कई लोग इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं। यह कैंसर (stomach cancer causes) का एक गंभीर प्रकार माना जाता है, जिसकी पहचान अक्सर देर से होती है। दरअसल, इस बीमारी के लक्षण काफी आम होते हैं, जिसे लोग पेट से जुड़ी सामान्य समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और हेपेटोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुरक्षित टी.के. से जानेंगे कुछ ऐसे ही सामान्य लक्षणों के बारे में, जिसे लोग अक्सर सामान्य समझकर इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ये पेट के कैंसर ( stomach cancer prevention) के चेतावनी संकेत हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ओरल कैंसर का खतरा बढ़ाती हैं 5 आदतें, इन लक्षणों से वक्त रहते करें इसकी पहचान

    अचानक और बिना किसी वजह वजन कम होना

    इन दिनों कई लोग वजन कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन अगर बीते कुछ दिनों में आपका वजन अचानक ही बिना किसी मेहनत या कारण के कम हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें। यह पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है। सिर्फ पेट ही नहीं, यह अन्य कई तरह के कैंसर का भी कारण हो सकता है।

    मतली और उल्टी

    कभी-कभार मतली या उल्टी आना आम है और यह कई कारण से हो सकता है। आमतौर पर हीटस्ट्रोक, सीने में जलन, फूड पॉइजनिंग आदि की वजह से यह समस्या होती है, लेकिन अगर आप उल्टी के साथ खून आए, तो बिना समय गवाएं डॉक्टर से बात करें। यह पेट के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। ऐसा पेट में ट्यूमर की वजह से होने वाली पेट की परत में रुकावट या जलन के कारण हो सकता है।

    अपच या सीने में जलन की समस्या

    अक्सर कुछ हैवी या मसालेदार खाने की वजह से अपच या सीने में जलन की समस्या होने आम है। हालांकि, लगातार ऐसा होना और दवा लेने पर भी ठीक न होना संकेत है कि आप पेट के कैंसर की चपेट में आ गए हैं। आमतौर पर यह समस्या किसी बड़ी परेशानी की वजह नहीं बनती, इसलिए लोग इसे अनदेखा कर देते हैं। हालांकि, ऐसा करना आपके लिए जानलेवा हो सकता है।

    थोड़ा खाने में ही पेट भर जाना

    अगर आप कुछ समय से यह नोटिस कर रहे हैं कि आपकी भूख अचानक ही कम हो गई है या बहुत थोड़ा खाने पर भी आपका पेट भर जाता है, तो सतर्क हो जाएं। यह पेट के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। यह लक्षण पेट की फंक्शनिंग को प्रभावित करने वाले ट्यूमर की ओर इशारा हो सकता है। हालांकि, कुछ दूसरी पाचन संबंधी समस्याएं भी इसकी वजह हो सकती है, लेकिन लंबे समय तक ऐसा होने पर डॉक्टर से मिलना न भूलें।

    लगातार पेट दर्द या बेचैनी

    पेट में दर्द एक आम समस्या है, जो कई वजहों से हो सकता है। यही वजह है कि लोग अक्सर इसे अनदेखा कर देते हैं। हालांकि, हल्का और लगातार पेट दर्द, खासकर अगर यह पेट के ऊपरी हिस्से में महसूस हो, तो यह पेट के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। अगर यह दर्द कम होने की बजाय समय के साथ बढ़ता जाए, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

    यह भी पढ़ें- युवाओं में तेजी से बढ़ रहे हैं कोलन कैंसर के मामले, इन शुरुआती लक्षणों से वक्त रहते कर लें पहचान

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।