Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना सिर्फ चबा लें एक लौंग, तेजी से कम होगा वजन- मुंह की समस्याओं से भी मिल जाएगा छुटकारा

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 07:20 AM (IST)

    लौंग के यूं तो कई अहम फायदे हैं। चाय में लौंग डालकर पीने के भी अपने अलग लाभ है। इसके साथ ही लौंग को पीसकर उबले हुए अंडे में डालकर खाओ। इसके भी काफी फायदे हैं। लेकिन अगर आप कच्ची लौंग रोजाना चबा लें तो आपको इसके काफी लाभ मिलते हैं। यह बेहतरीन नुस्खा खुद को फिट रखने के लिए हो सकता है।

    Hero Image
    लौंग खाने के कई बेहतरीन फायदे हैं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लौंग एक प्राकृतिक मसाला है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। लौंग यूं तो खाने में जायका बढ़ाने के काम आती है। वैसे इसके और भी बहुत फायदे हैं। अगर आप केवल 30 दिन तक रोज एक लौंग चबा लें तो आपको इसके बेजोड़ फायदे मिल सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंह की समस्याओं में सुधार

    लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो मुंह की समस्याओं जैसे कि दांतों की समस्या, मसूड़ों की समस्या और मुंह के छालों में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। वहीं आपकी मुंह की समस्याओं में काफी सुधार हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें : अगर बॉडी में दिखने लगे ये 5 लक्षण, समझ लीजिए आप हो गए BP के मरीज- खाना शुरू कर दें गोलियां

    पाचन तंत्र में सुधार

     लौंग में डाइजेस्टिव एंजाइम होते हैं, जो पाचन तंत्र में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। यह पाचन संबंधी समस्याओं जैसे कि अपच, गैस और पेट दर्द में सुधार करने में मदद कर सकता है। अगर आप यह नुस्खा 30 दिन कर लें तो आपको काफी लाभ मिलेगा। 

    वजन कम करने में मदद

    बढ़ते वजन से हर कोई परेशान है। वजन कम करने को लेकर हर कोई रोजाना महंगी दवाइयां खाता है। हालांकि लौंग में कुछ यौगिक होते हैं जो वजन कम करने में मदद कर सकते हैं। यह चयापचय को बढ़ावा देने और वसा को जलाने में मदद कर सकता है।

    तनाव और चिंता में सुधार

    लौंग में कुछ यौगिक होते हैं जो तनाव और चिंता में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। यह मस्तिष्क में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है, जो तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है। लौंग आपका तनाव दूर करने में काफी मदद करती है।

    इम्यून सिस्टम में सुधार

    अगर आप लगातार लौंग चबा लेते हैं तो आपका इम्यून सिस्टम काफी बेहतर हो जाता है। लौंग में कुछ यौगिक होते हैं जो इम्यून सिस्टम में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। यह शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकता है। अगर आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा तो आप अन्य बीमारियों से बहुत अच्छे से लड़ सकते हैं। वहीं आपको वायरल फीवर से भी लड़ने में काफी लाभ मिलता है। 

    हालांकि आपको यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि लौंग का अधिक मात्रा में सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जैसे कि पेट दर्द, उल्टी और एलर्जी की प्रतिक्रिया। इसलिए, लौंग का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लेना महत्वपूर्ण है।

    यह भी पढ़ें : Neuschwanstein Castle ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों पर बना ऐसा महल, जिसे देखने का हर कोई देखता है सपना