Move to Jagran APP

Jagran Dialogues Covid-Specific series: Corona और संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों पर 200 महत्वपूर्ण सवाल-जवाब, भारत के शीर्ष डॉक्टर्स और experts के साथ | Details Inside

Jagran Dialogues Covid-Specific series जागरण डायलॉग्स series भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से जारी है। इस श्रृंखला में Pratyush Ranjan (जागरण न्यू मीडिया के Senior Editor) ने वीकली शो में होस्ट की भूमिका निभाई।

By Umanath SinghEdited By: Published: Sat, 10 Jul 2021 07:17 PM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 10:42 AM (IST)
इस श्रृंखला में Pratyush Ranjan (जागरण न्यू मीडिया के Senior Editor) ने वीकली शो में होस्ट की भूमिका निभाई।

New Delhi | Pratyush Ranjan: भारत पिछले साल मार्च में COVID-19 महामारी की चपेट में आया, जिसके बाद पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया। दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में उत्पन्न हुआ यह घातक COVID-19 वायरस तब से अब तक भारत में 4.05 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है और 3 करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित कर चुका है। जब देश महामारी से जूझ रहा है, उसी समय COVID-19 और टीकाकरण के इर्द-गिर्द घूमने वाली फर्जी खबरों ने पूरे भारत में लोगों के बीच हजारों संदेह पैदा कर दिए हैं।

loksabha election banner

दूसरी लहर के दौरान इस फेक न्यूज के मुद्दे से निपटने और कोविड -19 व टीकों पर जागरूकता फैलाने के लिए जागरण डायलॉग्स के अंतर्गत पहले यूनिसेफ इंडिया के साथ एक कोविड-विशेष श्रृंखला शुरू की गई। इसके बाद यह series भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से जारी है। इस श्रृंखला में Pratyush Ranjan (जागरण न्यू मीडिया के Senior Editor) ने वीकली शो में होस्ट की भूमिका निभाई।

जागरण डायलॉग्स की इस कोविड-विशेष श्रृंखला में 12 शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ, भारत के प्रसिद्ध डॉक्टर्स और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिक भाग ले चुके हैं। इन्होंने कोविड-19 महामारी, टीके, टीकाकरण प्रक्रिया, कोरोना की दूसरी लहर, ब्लैक फंगस, मौतों के संभावित कारण और बच्चों, युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों से लेकर महिलाओं तक सभी के लिए एहतियात के उपाय जैसे विषयों पर 200 से अधिक बहुत ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए हैं।

इस कोविड-विशेष श्रृंखला के तहत अब तक कुल 12 चर्चाएं की गई हैं। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जागरण हिंदी व जागरण इंग्लिश वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश किये गए हैं।

इस कोविड-विशेष श्रृंखला के टॉपिक्स, एक्सपर्ट्स के डिटेल्स, यूट्यूब वीडियो के लिंक्स और हिंदी आर्टिकल्स का विवरण नीचे दिए गए हैं -

टॉपिक 1: Covid-19 and Women's health: महिलाओं और सीनियर सिटीजन्स के स्वास्‍थ्‍य को कैसे प्रभावित कर रहा कोरोना? कैसे करें वैक्सीन से जुड़ी गलत खबरों से बचाव, जानें एक्सपर्ट से

एक्सपर्ट: Dr. Manju Puri, Director Professor and HOD; Dept of Obstetrics & Gynaecology, Lady Hardinge Medical College, New Delhi

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 2: Delta Plus Variant: Delta Plus Variant: कोरोना का नया और पहले से ज्यादा खतरनाक रूप, कैसे बचें और क्या रखें सावधानी

एक्सपर्ट: Dr. Saumitra Das, Director (National Institute of Biomedical Genomics), Professor (Indian Institute of Science)

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 3: Post Covid Health Problems: कोरोना से ठीक होने के बाद भी स्वास्थ्य समस्याएं कर रही हैं परेशान? एक्सपर्ट से जानें कैसे रखना है अपना ध्यान

एक्सपर्ट: Dr. Himanshu Reddy, Head of Covid-19 incharge, King George's Medical University, Lucknow

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 4: Covid-19 Pandemic and Mental Health Issue: Covid & Mental Health: कोरोना महामारी का असर बच्चों, अभिभावकों के मानसिक स्थिति पर, किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी? जानें एक्सपर्ट से

एक्सपर्ट्स: Dr. Yasmin Ali Haque (UNICEF Representation to India), and Dr. Soumitra Pathare, Director, Centre for Mental Health Law & Policy, ILS (Pune)

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 5: Yes For Vaccination: Yes For Vaccine: 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन में क्यों है और क्या रखना होगा ध्यान

एक्सपर्ट : Dr. Narendra Kumar Arora, Chairperson, Operational Research Group of National Task Force for COVID 19, ICMR; President AIIMS Patna & AIIMS Deoghar

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 6: Mental Health during Covid-19 Pandemic: कोरोना के इस कठिन दौर में कैसे रहें मानसिक रूप से मजबूत, और क्यों है ये आपके लिए बेहद जरूरी

एक्सपर्ट : Dr. Rajesh Sagar, Head, Psychiatry Department, AIIMS, Delhi

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 7: Covid-19 and Youths of India: भारत में कोविड-19 के सिलसिले को तोड़ने में युवाओं की भूमिका क्यों है निर्णायक, जानें एक्सपर्ट से

एक्सपर्ट : Dr. Yasmin Ali Haque, UNICEF Representative to India

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 8: Virus Mutation: क्या होती है एंटीबॉडी-डिपेंडेंट इन्हांसमेंट? कोरोना महामारी से इसका कोई संबंध है? जानें एक्सपर्ट से

एक्सपर्ट : Dr. Anurag Agrawal, Direcor, Institute of Genomics and Integrative Biology

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें:

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 9: Covid-19 and Black Fungus: क्या ब्लैक फंगस जानलेवा है? क्या यह सिर्फ कोविड के मरीज़ों के लिए ख़तरनाक है? जानें एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट : Dr. Rajeeb Dasgupta, Chairperson, Centre of Social Medicine and Community Health, Jawaharlal Nehru University

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 10: Covid-19 and Comorbidities: COVID19 के कॉम्प्लीकेशन्स, Diabetes, BloodPressure जैसे रोगों में लें डॉक्टर की सलाह

एक्सपर्ट : Dr. Arun Sharma, Director, National Institute for Implementation Research on Non-Communicable Diseases, ICMR

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 11: Corona के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन, Covishield व Covaxin के बारे में एक्सपर्ट से जानिए

एक्सपर्ट : Dr. Samiran Panda, Head, Epidemiology and Communicable Diseases, ICMR

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

टॉपिक 12: Covid-19 and its Vaccines: COVID19 Vaccination के दो डोज़ जरूरी, डबल म्यूटेंट कितना खतरनाक, एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट: Dr. Narendra Kumar Arora, Chairperson, Operational Research Group of National Task Force for COVID 19, ICMR; President AIIMS Patna & AIIMS Deoghar

स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

पूरा वीडियो यहाँ देखें:

यह कोरोना विशेष सीरीज भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर के सहयोग से आयोजित की जा रही है। जागरण डायलॉग्स के बारे में और जानकारी के लिए #JagranDialogues हैशटैग को ट्विटर, फेसबुक, गूगल, और जागरण की हिंदी और इंग्लिश websites पर सर्च किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.