Move to Jagran APP

Coronavirus & Nausea: क्या मतली या उल्टी भी हो सकता है कोरोना वायरस का लक्षण?

Coronavirus Nausea विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक बुख़ार सूखी खांसी और गले में ख़राश कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षणों में से हैं। इसके अलावा क्या उल्टी आना भी इसका लक्षण है?

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 07:11 PM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 09:23 AM (IST)
Coronavirus & Nausea: क्या मतली या उल्टी भी हो सकता है कोरोना वायरस का लक्षण?
Coronavirus & Nausea: क्या मतली या उल्टी भी हो सकता है कोरोना वायरस का लक्षण?

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Coronavirus & Nausea: देश और दुनिया में इस समय सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस महामारी की ही चर्चा हो रही है। साथ ही COVID-19 के लक्षणों को लेकर भी कई तरह के सवाल हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, बुख़ार, सूखी खांसी और गले में ख़राश कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षणों में से हैं। इसके बाद भी कई लोग असमंजस में हैं कि कहीं मतली आना भी कोरोना वायरस का लक्षण है नहीं?

loksabha election banner

कोरोना वायरस रोग 2019 पर विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन ने एक साझा रिसर्च की है। इस रिसर्च के अनुसार, कोरोना वायरस का एक विशेष लक्षण नहीं है। कई लोगों में इसका कोई लक्षण नज़र नहीं आता, तो वहीं कई लोगों को निमोनिया और कई की मौत भी हो जाती है। इन आम लक्षणों के अलावा, कोरोना वायरस के पॉज़ीटिव मामलों की रिसर्च में ये भी सामने आया कि इसके लक्षणों में मतली या उल्टी भी शामिल है, लेकिन ये आम लक्षण नहीं है। 

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सामान्य लक्षण के अलावा कई मौके पर संक्रमित लोगों को उल्टी और जी मचलने की शिकायत हो सकती है। ऐसे में मितली और जी घबराना भी कोरोना वायरस से लक्षण है । हालांकि, इसकी संभावना बहुत कम है। 

"20 फरवरी, 2020 तक 55,924  संक्रमित लोगों के सैम्पल्स पर रिसर्च की गई थी, जिसमें बुख़ार (87.9%), सूखी खांसी (67.7%), थकान (38.1%), थूक (33.4%), सांस लेने में तकलीफ  (18.6%), गले में ख़राश (13.9%), सिरदर्द (13.6%), मांसपेशियों या हड्डियों में दर्द (14.8%),  ठंड लगना  (11.4%), उल्टी (5.0%), नाक बंद (4.8%), डायरिया (3.7%), बलगम में खून आना (0.9%) और कंजंक्टिवायटिस (0.8%) जैसे लक्षण पाए गए। 

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इस बीमारी से ज़्यादा ख़तरा है। साथ ही वो लोग जो हाइपरटेंशन, मधुमेह, दिल की बीमारी, सांस की बीमारी या फिर कैंसर से जूझ रहे हैं। 

कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों में रोज़ाना बड़ी तेज़ी से वृद्धि हो रही है। लेकिन, इसके बाबजूद डरने या घबराने की ज़रूरत नहीं है। इस वायरस से संक्रमित अधिकांश लोग आराम, दवाई और तरल पदार्थों के सेवन से ठीक हो रहे हैं। इसके साथ ही आवश्यक सावधानियां जैसे हाथ धोना, मास्क पहनकर रहना और अपने आस पास की जगहों को साफ़ रखकर आप इस बीमारी से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.