Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fruit vs Fruit Juice: क्या आप भी मानते हैं फ्रूट जूस को फल जितना ही फायदेमंद, जानें क्या है सच्चाई

    By Jagran NewsEdited By: Swati Sharma
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 02:47 PM (IST)

    ब्रेकफास्ट में फ्रूट जूस पीना कई लोग पसंद करते हैं। इसके पीछे की वजह है फ्रूट जूस से मिलने वाले पोषक तत्व और इसे पीने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। लेकिन इसकी तुलना में साबुत फल खाना अधिक फायदेमंद हो सकता है। फल खाने से पोषक तत्वों के साथ-साथ और भी कई फायदे मिल सकते हैं। जानें कैसे फल खाना फ्रूट जूस से अधिक फायदेमंद है।

    Hero Image
    फ्रूट जूस से ज्यादा फायदेमंद हो सकता है साबुत फल खाना

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Fruit Vs Fruit Juice: अक्सर हम अपने दिन की शुरुआत नाश्ते में कोई फल खाकर या जूस पीकर करते हैं। फलों में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। कई बार इन्हें साबुत खाने की जगह हम इनका जूस पीना भी पसंद करते हैं, यह सोचकर कि फ्रूट जूस पीना भी साबुत फल खाने जितना ही फायदेमंद हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है, साबुत फल खाना आपकी सेहते के लिए अधिक लाभदायक होता है। आइए जानते हैं, कैसे फल खाना, फ्रूट जूस पीने से अधिक फायदेमंद हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइबर की अधिक मात्रा

    फ्रूट जूस में फाइबर की मात्रा बिल्कुल न के बराबर होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फलों को ज्यादातर फाइबर उनके छिलके या बॉडी में पाए जाते हैं। लेकिन, जब जूस निकाला जाता है, तब उस फल के छिलके बच जाते हैं, जिस वजह से जूस में फाइबर नहीं पाया जाता है। फ्रूट जूस का यह सबसे बड़ा नुकसान है। फाइबर ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है और साथ ही पाचन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसलिए फ्रूट जूस पीने से आपको यह फायदा नहीं मिल पाएगा।

    यह भी पढ़ें: वजन घटाने में मदद करेंगे विटामिन-बी से भरपूर ये फूड्स, आज ही बनाएं डाइट का हिस्सा

    शुगर लेवल नहीं बढ़ता

    फ्रूट जूस में शुगर काफी कंसंट्रेटेड मात्रा में पाया जाता है, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। इस वजह से, आपका ब्लड शुगर लेवल अचानक से बढ़ जाता है। इस कारण से, फ्रूट जूस साबुत फल खाने की तुलना में अधिक नुकसानदेह हो सकता है। वही साबुत फल खाने से शुगर लेवल नहीं बढ़ता क्योंकि उसमें फाइबर भी पाया जाता है और इसमें कोई शुगर भी एड नहीं किया जाता, जिस कारण से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता।

    दांतो के लिए फायदेमंद

    जूस पीते समय आपको कुछ चबाना नहीं पड़ता, जिस वजह से आपकी दांतो की एक्सरसाइज नहीं होती और साथ ही, सलाइवा भी बेहतर तरीके से खाने में नहीं मिलता। वही फल खाने से चबाते समय दांतों की एक्सरसाइज होती है, जिससे दांत मजबूत होते हैं। इसके अलावा, चबाते समय सलाइवा मिलने की वजह से पोषक तत्व बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब हो पाता है।

    वजन कम करने में मददगार

    साबुत फलों में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिस वजह से जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती और ओवर इटिंग नहीं करते। इस कारण से हेल्दी वजन मेंटेन करने में काफी मदद मिलती है। यह फायदा फ्रूट जूस से नहीं मिल पाता।

    यह भी पढ़ें: : बढ़ती उम्र में भी बनी रहना चाहती हैं जवां, तो माचा टी से करें स्किन की देखभाल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik