Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षार्थियों ने कहा- न्यूमेरिकल प्रश्नों ने उलझाया

    बांका। इंटर परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र के न्यूमेरिकल प्रश्नों ने उलझाया।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Feb 2020 09:28 PM (IST)
    परीक्षार्थियों ने कहा- न्यूमेरिकल प्रश्नों ने उलझाया

    बांका। इंटर परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र के न्यूमेरिकल प्रश्नों ने उलझाया। बाकी सभी प्रश्न आसन होने के कारण परीक्षा देकर सभी छात्र एवं छात्राएं खुशी नजर आए।

    ---------

    फोटो : 04 बीएएन 07

    परीक्षा अच्छी गई है। रसायन शास्त्र के न्यूमेरिकल प्रश्न कुछ कठिन थे। बांकी सभी प्रश्न आसान थे। सभी प्रश्नों को सही-सही हल किया है। सिलेबस से बाहर कोई प्रश्न नहीं है।

    अन्नपूर्णा कुमारी

    ---------------------

    फोटो : 04 बीएएन 08

    - कुछ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न मॉडल पेपर से पूछे गए थे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न के सभी सही जवाब दिए हैं। अब आगे की भी विषय की परीक्षा की तैयारी करनी है।

    अनुप्रिया कुमारी

    ---------------

    फोटो : 04 बीएएन 09

    - किसी भी प्रश्न का जवाब देने में परेशानी नहीं हुई। आज का पेपर ठीक गया। प्रश्नों को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था।

    सनी कुमार

    -------------------

    फोटो : 04 बीएएन 10

    - जितनी तैयारी थी। उस के अनुसार परीक्षा ठीक गया है। वस्तुनिष्ठ प्रश्न आसान थे। लघुउत्तरीय प्रश्न के भी जवाब सही दिए हैं।

    दिव्यांशु राज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें