Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Dance Day 2024: मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है डांस, मिलते हैं ये 4 गजब फायदे

    29 अप्रैल का दिन दुनियाभर में इंटरनेशनल डांस डे (International Dance Day 2024) के रूप में मनाया जाता है। कोई भी हंसी-खुशी का मौका बिना नाचे पूरा नहीं होता है ऐसे में क्या आप जानते हैं कि महज कुछ देर नाचने से सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि दिमागी स्वास्थ्य (Mental Health) को भी बेशुमार फायदे होते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 28 Apr 2024 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    International Dance Day 2024: नाचने से मेंटल हेल्थ को मिलते हैं ये गजब फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। International Dance Day 2024: दुनियाभर में हर साल 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे मनाया जाता है, जिसका मकसद है लोगों को इसके फायदे और महत्व के बारे में जागरूक करना। अगर आप भी इसके शौकीन हैं, या फिर इससे होने वाले फायदों से अनजान हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। नाचने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं, इस बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सिर्फ डांस करने से इस भागदौड़ भरी जिंदगी में होने वाली चिंता और तनाव की स्थिति से कैसे राहत मिल सकती है। आइए जानें नाचने से मेंटल हेल्थ को होने वाले कुछ शानदार फायदों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैप्पी हार्मोन्स से होता है फायदा

    क्या आप जानते हैं कि डांस करने से बॉडी, एंडोर्फिन जैसे हैप्पी हार्मोन्स रिलीज करती है, जिससे बड़ी से बड़ी चिंता या तनाव से राहत मिलती है और मूड तरोताजा हो जाता है। रोजाना अगर आप भी कुछ वक्त डांस के लिए देते हैं, तो इससे भागदौड़ जिंदगी में होने वाले स्ट्रेस को दूर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- न डाइटिंग, न वर्कआउट… तेजी से वेट लॉस के लिए अपनाएं ये 5 डांस फॉर्म्स

    मूड को करे तरोताजा

    कई शोध भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं, कि उदास मन को हल्का करने के लिए अपने पसंदीदा गाने पर डांस करना काफी फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में आप भी इसे अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। इसके लिए उम्र का कोई भी पड़ाव मायने नहीं रखता है यानी हर उम्र में खुलकर नाचा जा सकता है।

    कॉन्फिडेंस बढ़ता है

    डांस आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है। इसकी अलग-अलग फॉर्म्स सीखने से जब आप इसमें माहिर हो जाते हैं, तो चार लोगों की तारीफ सुनकर मन को भी मजबूती मिलती है और खुशी का अहसास होता है।

    रिश्तों में बढ़ता है प्यार

    रिश्ता चाहे कोई भी हो, उसमें प्यार और केयर बढ़ाने के लिए दिमाग का शांत और हेल्दी रहना भी काफी जरूरी होता है। डांस करने से जब शरीर हैप्पी हार्मोन्स रिलीज करता है, तो इससे बॉडी में एनर्जी तो बढ़ती ही है, साथ ही चिड़चिड़ेपन से भी छुटकारा मिलता है और चूंकि जब आप खुश होते हैं, तो लोग भी आपके साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- International Dance Day 2024: क्यों 29 अप्रैल को ही मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस और इसका उद्देश्य

    Picture Courtesy: Freepik