Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार जंक फूड खाने से निजात पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

    By Umanath SinghEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 08:30 PM (IST)

    किशमिश में आवश्यक पोषक तत्वों की अधिकता होती है। इसके चलते किशमिश को मिड डे स्नैक कहा जाता है। साथ ही किशमिश में लेप्टिन पाया जाता है। लेप्टिन बार-बार खाने की आदत से निजात दिलाता है। इसमें प्राकृतिक मिठास अधिक और कैलोरी कम होती है।

    Hero Image
    बार-बार खाने की आदत से छुटकारा पाने के लिए लहसुन और मिर्च का सेवन कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल जंक फूड्स ट्रेडिंग में है। लोग जंक फूड्स खाने के बहाने ढूंढते रहते हैं। डॉक्टर्स हमेशा जंक फूड्स न खाने की सलाह देते हैं। इसके बावजूद लोग स्ट्रीट फूड्स खाने से गुरेज नहीं करते हैं। लगातार लंबे समय तक जंक फूड्स खाने से कई प्रकार की बीमारियां घर कर जाती हैं। इनमें मोटापा भी शामिल है। एक रिपोर्ट की मानें तो हर चौथा व्यक्ति मोटापे से परेशान है और इससे निजात पाना चाहते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए जंक फ़ूड से परहेज और कैलोरी काउंट जरूरी है। अगर आप भी फूड क्रेविंग के शिकार हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशमिश खाएं

    इसमें आवश्यक पोषक तत्वों की अधिकता होती है। इसके चलते किशमिश को मिड डे स्नैक कहा जाता है। साथ ही किशमिश में लेप्टिन पाया जाता है। लेप्टिन बार-बार खाने की आदत से निजात दिलाता है। इसमें प्राकृतिक मिठास अधिक और कैलोरी कम होती है। इसके अतिरिक्त किशमिश में Gamma-aminobutyric acid (GABA) पाया जाता है, जो भूख को दबाता है। इससे पेट देर तक भरा रहता है। इसके लिए रोजाना दोपहर के समय किशमिश का सेवन जरूर करें।

    सेब और केले का सेवन करें

    खाली पेट सेब अथवा केला खाने से देर तक भूख नहीं लगती है। सेब या केला में डायटरी फाइबर पाया जाता है, जिससे पेट देर तक भरा रहता है। साथ ही बार-बार खाने की आदत से भी छुटकारा मिलता है। एक शोध में खुलासा हुआ है कि मोटापे से निजात पाने के लिए हरे फलों का स्मेल लेना यानी सूंघना भी फायदेमंद साबित होता है।

    लहसुन का सेवन करें

    बार-बार खाने की आदत से छुटकारा पाने के लिए लहसुन और मिर्च का सेवन कर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो लहसुन में एक विशेष प्रकार की गंध होती है, जो कैलोरी गेन पर लगाम लगाती है।

    डार्क चॉकलेट खाएं

    घ्रेलिन हार्मोन के चलते लोगों को भूख अधिक लगती है। महिलाओं में भी यह हार्मोन पाया जाता है। इस वजह से महिलाएं फूडी होती हैं। डार्क चॉकलेट खाने से घ्रेलिन हार्मोन कंट्रोल में रहता है। इससे पेट देर तक भरा महसूस होता है।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    comedy show banner
    comedy show banner