Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्दी रिलेशनशिप और लाइफ के लिए शादी से पहले पार्टनर से इन मुद्दों पर जरूरी है बातचीत करना

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 05:33 PM (IST)

    अगर आप शादी करने की सोच रहे या रही हैं तो इसके लिए रंग-रूप कद-काठी नौकरी और कमाई के बारे में जानकारी ले लेना ही काफी नहीं होता। कुछ और भी जरूरी चीज़ें हैं जो हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए जरूरी होती हैं। आज के लेख में हम इन्हीं के बारे में जानने वाले हैं जो आएंगी आपके बहुत काम।

    Hero Image
    शादी से पहले इन मुद्दों पर पार्टनर से करें खुलकर बात

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। शादी की बातचीत जब शुरू होती है, तो फैमिली वाले वर-वधू के चुनाव के पैरामीटर तैयार लेते हैं, उन पैरामीटर पर लड़का और लड़की खरे उतर गए, तो बात पक्की हो जाती है वरना फिर से शुरू होता है सर्चिंग का कार्यक्रम। इन पैरामीटर्स में लड़के या लड़की की कद-काठी, रंग-रूप पर सबसे ज्यादा फोकस होता है। इसके बाद बारी आती है लड़का कमाता कितना है, जॉब कैसी है, लड़की को खुश रख पाएगा या नहीं आदि, तो वहीं लड़की के लिए कि खाना बनाना जानती है या नहीं, घर संभाल लेगी या नहीं जैसी और भी कई सारी चीज़ें, लेकिन क्या इतना भर पूछ लेना काफी है अच्छी और खुशहाल विवाहित जीवन बिताने के लिए। आपमें से शायद कुछ लोगों को जवाब हां हो, लेकिन आपको बता दें कि इतना भर काफी नहीं। अगर आप एक हैप्पी मैरिड लाइफ जीना चाहते हैं, तो शादी से पहले पार्टनर से इन मुद्दों पर बातचीत करना ज्यादा जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लड प्रेशर कंट्रोल है या नहीं

    ब्लड प्रेशर की परेशानी आजकल ज्यादातर लोगों को होती है और जिस तरह लोगों ने अपनी लाइफ बना रखी है न खाने का ध्यान रहता है न हेल्थ, तो ऐसे में ये और ज्यादा कॉमन हो चुकी है। ऐसे में जिससे आपकी शादी होने वाली है, उससे इस बारे में जरूर बात करें। अगर उन्हें ये प्रॉब्लम है, तो इसके लिए कौन-सी और कितने पावर की दवा ली जा रही है। इसे कंट्रोल करने के लिए वो जरूरी उपाय मतलब एक्सरसाइज और डाइट ले रहे हैं या नहीं। शादी से पहले ये बातें आपको हो सके काम की न लगें, लेकिन शादी के बाद सबसे ज्यादा झगड़े इसी को लेकर होते हैं। 

    शुगर और KFT

    ये दूसरी जरूरी चीज़ है। शुगर की फास्टिंग और पीपी, किडनी की केएफटी जांच करा लेनी चाहिए। इन दोनों टेस्ट से यह पता चल जाता है कि बॉडी की क्या कंडीशन है। शुगर पेशेंट्स ने अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया, तो कई और दूसरी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

    STD (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डीजीज)

    हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए के लिए ये तीसरी जरूरी चीज़ है, जिस पर आपको डिस्कशन करना चाहिए। दोनों में से किसी भी एक को एसटीडी की समस्या है तो पहले इलाज जरूरी है। असुरक्षित यौन संबंध या प्राइवेट पार्ट की सही तरीके से साफ-सफाई न करने से यह समस्या होती है। यह पुरुषों से महिलाओं में और महिलाओं से पुरुषों में फैल सकती है। इसे इग्नोर करने की गलती न करें।

    HIV की जांच

    शादी से पहले इसका टेस्ट करवाना भी सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर कोई एक एचआईवी पॉजिटिव है और लक्षण भी उभरने लगे हैं, तो इसका मतलब उसे एड्स हो चुका है, जो आपकी शादी-शुदा जिंदगी को खराब कर सकता है। 

    सीमन एनैलिसिस

    शादी के बाद हेल्दी बच्चा चाहिए, तो इसके लिए हेल्दी स्पर्म होना जरूरी है। शादी से पहले किसी पुरुष का स्पर्म काउंट कम है तो बच्चा करने में परेशानी हो सकती है। वहीं लड़कियों के मामले में यह जानना जरूरी है कि उसके पीरियडस सामान्य रहते हैं या नहीं। इसके अलावा PCOD और PCOS की परेशानी तो नहीं है। 

    इन मुद्दों पर बातचीत करना थोड़ा अजीब हो सकता है आप दोनों के लिए भी और परिवार वालों के लिए भी, लेकिन ये आपकी आगे की लाइफ को आसान बना सकता है और इन मुद्दों को नजरअंदाज करके आगे बढ़ना लाइफ को बोझिल।

    Pic credit- freepik