Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Tips: पटाखे जलाते समय क्या करें और क्या न करें? जानिए यूजफुल टिप्स

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:08 PM (IST)

    दीवाली के मौके पर कई लोग पटाखे जलाते हैं। पटाखे जलाते वक्त दुर्घटना होने का काफी खतरा रहता है। पटाखों की वजह से व्यक्ति गंभीर रूप से जल भी सकता है। इसलिए हम यहां कुछ ऐसे फर्स्ट एड टिप्स (First Aid For Burns) बताए हैं जिनकी मदद से पटाखे से जलने पर फर्स्ट ऐड किया जा सकता है। आइए जानें पटाखे से हाथ जल जाए तो क्या करना चाहिए।

    Hero Image
    पटाखे से हाथ जलने पर तुरंत करें फर्स्ट एड (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। First-Aid For Burns: दीवाली का त्योहार आते ही पटाखों की आवाजें आम हो जाती हैं। पटाखों की वजह से पर्यावरण को तो नुकसान होता ही है, सेहत को भी काफी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। पटाखों का धुआं तो सेहत को नुकसान पहुंचाता ही है, इन्हें जलाते समय दुर्घटना होने का खतरा भी रहता है। ऐसी कई घटनाएं सुनने को भी काफी मिलती है। पटाखे से जलने पर तुरंत और सही उपचार करना बेहद जरूरी है, ताकि घाव गंभीर न हो। इसलिए हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो पटाखे से जलने पर फर्स्ट एड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलने पर तुरंत क्या करें?

    • ठंडे पानी से धोएं- जले हुए हिस्से को तुरंत 10-15 मिनट तक बहते हुए ठंडे पानी से धोएं। यह न केवल जलन कम करता है बल्कि घाव को फैलने से भी रोकता है। इसके लिए नल के नीचे कुछ देर तक जले हुए हिस्से को रखें।
    • एंटीसेप्टिक क्रीम का उपयोग करें- प्रभावित हिस्से पर बर्न रिलीफ क्रीम लगाएं।
    • कपड़ों को सावधानी से हटाएं- अगर कपड़े जले हुए स्थान से चिपक गए हों, तो उन्हें सावधानी से काटकर हटा दें और घाव को साफ चादर से ढकें।
    • डॉक्टर से संपर्क करें- अगर जलन गंभीर हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और सही इलाज कराएं। इन्फेक्शन से बचने के लिए घर पर इलाज करने के बजाय डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें: पटाखों से दूर ही रहें Asthma के मरीज, घुटने लगेगा दम, आ सकता है अस्थमा अटैक

    जलने पर क्या करें, इसके साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि क्या न करें। गलत इलाज के कारण घाव और गहरा हो सकता है या इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है।

    पटाखों से जलने पर क्या न करें?

    • टूथपेस्ट या हल्दी न लगाएं- जलने पर टूथपेस्ट या हल्दी का इस्तेमाल न करें। इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है और घाव साफ दिखाई नहीं देता, जिससे डॉक्टर को इलाज में दिक्कत हो सकती है।
    • बर्फ का इस्तेमाल न करें- जले हुए हिस्से पर बर्फ लगाने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। इसलिए जलने पर कभी भी बर्फ का इस्तेमाल न करें।

    पटाखों से होने वाले अन्य नुकसान

    पटाखों से त्वचा पर गंभीर फफोले और घाव हो सकते हैं, जो लंबे समय तक दर्द और असुविधा का कारण बनते हैं। पटाखों से निकली चिंगारी से, आंखों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी रहता है। पटाखों का धुआं सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए। लापरवाही से आतिशबाजी करने पर घर या कपड़ों में आग लग सकती है, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: त्योहार के रंग में भंग डाल सकती है छोटी-सी गलती, अपनी Diwali को हैप्पी बनाने के लिए ये Safety Tips

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।