Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहते हैं मिले योग करने का पूरा फायदा, तो उससे पहले करें ये 4 काम, शरीर को मिलेंगे कई फायदे

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 08:25 AM (IST)

    हेल्दी और फिट रहने के लिए अगर आप भी योग शुरू करना चाहता है तो आपको कुछ बातों के बारे में पता होना जरूरी है। योग करने से आपकी सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं लेकिन इसके लिए उसे करने का सही तरीका पता होना चाहिए। यहां हम आपको 4 ऐसी बातों (Yoga Tips) के बारे में बताने वाले हैं जिनसे योग का पूरा फायदा मिल सकता है।

    Hero Image
    Yoga Tips: योग करने से पहले करें ये 4 काम (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। योग हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। योग के जरिए से न केवल शरीर को लचीला और मजबूत बनाया जा सकता है, बल्कि मन को शांत और तनावमुक्त भी किया जा सकता है। हालांकि, योग का पूरा फायदा उठाने के लिए केवल आसन करना ही काफी नहीं है। योग करने से पहले कुछ जरूरी बातों (How To Get Ready For Yoga ) का ध्यान रखना भी जरूरी है। यहां हम 4 ऐसे काम बता रहे हैं, जो योग करने से पहले (Yoga Tips) करने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग करने से पहले क्या करना चाहिए? (How To Get Ready For Yoga)

    खाली पेट योग करें

    योग करने से पहले यह ध्यान रखें कि आपका पेट खाली हो। खाना खाने के तुरंत बाद योग करने से शरीर में भारीपन महसूस हो सकता है और पाचन में समस्या आ सकती है। योगासन करते समय शरीर को मोड़ना, घुमाना और स्ट्रेच करना पड़ता है, जो भरे पेट में असुविधाजनक हो सकता है। इसलिए, योग करने से कम से कम 2-3 घंटे पहले तक कुछ नहीं खाना चाहिए। यदि आपको भूख लग रही है, तो योग से पहले हल्का स्नैक जैसे फल या जूस ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: दिनभर छाया रहता है आलस, करते हैं थका हुआ महसूस, तो रोज सुबह 10 मिनट करें 3 योगासन

    वॉर्म अप करें

    योगासन शुरू करने से पहले वॉर्म अप करना बहुत जरूरी है। वॉर्म अप करने से शरीर का तापमान बढ़ता है और मांसपेशियों में लचीलापन आता है। इससे चोट लगने का खतरा कम हो जाता है। वॉर्म अप के लिए आप सूर्य नमस्कार, जॉगिंग, स्ट्रेचिंग या हल्की एक्सराइज कर सकते हैं। वॉर्म अप करने से शरीर योगासन के लिए तैयार हो जाता है और आसन करने में आसानी होती है।

    आरामदायक कपड़े पहनें

    योग करते समय आरामदायक और ढीले कपड़े पहनना बहुत जरूरी है। टाइट कपड़े पहनने से शरीर को सही तरीके से मोड़ने और स्ट्रेच करने में दिक्कत हो सकती है। आरामदायक कपड़े पहनने से आप आराम से हिल-डुल सकते हैं और योगासन को सही तरीके से कर सकते हैं। सूती कपड़े योग के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि ये पसीना सोखते हैं और शरीर को हवा लगने देते हैं।

    धीरे-धीरे शुरुआत करें

    योग करते समय धीरे-धीरे शुरुआत करना बहुत जरूरी है। अगर आप पहली बार योग कर रहे हैं या बहुत समय बाद योग कर रहे हैं, तो मुश्किल आसन करने की कोशिश न करें। पहले आसान आसनों से शुरुआत करें और धीरे-धीरे अपने शरीर को योग के लिए तैयार करें। योग करते समय शरीर की सीमाओं का ध्यान रखें और जबरदस्ती न करें। योग करने का मकसद शरीर को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि उसे स्वस्थ और मजबूत बनाना है।

    यह भी पढ़ें: बैठ-बैठे बिगड़ने लगा है बॉडी पोश्चर, तो करें 5 योगासन; पीठ और गर्दन दर्द से भी मिलेगी राहत

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।