Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप भी हैं नींद न आने की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान? तो आजमाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 09:55 AM (IST)

    काम की टेंशन देर रात तक गैजेट्स का इस्तेमाल और कभी पर्सनल परेशानियों के चलते नींद का डिस्टर्ब होना आम बात है लेकिन अगर ये लंबे समय तक बनी रहे तो हेल्थ इश्यूज हो सकते हैं। तो इसे दूर करने के लिए ट्राय करें ये घरेलू उपचार.

    Hero Image
    नींद न आने की समस्या से परेशान युवती

    स्वस्थ शरीर के लिए जितना जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर भोजन है, उतना ही आवश्यक भरपूर नींद भी है। अच्छी नींद से दिमाग शांत और मन खुश रहता है। आंखों के नीचे काले घेरे नहीं पड़ते, त्वचा की चमक बरकरार रहती है। अगर आप नींद न आने की समस्या से परेशान हैं तो यहां दिए जा रहे टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सिर की मालिश नींद लाने का एक कारगर उपाय है। सोने से पहले गुनगुने तेल से सिर की मालिश करें और हल्के हाथों से कनपटियों को अंगुलियों से दबाएं, कुछ ही देर में नींद आ जाएगी।

    2. रात को सोने से पहले एक ग्लास गुनगुने दूध में एक टीस्पून शहद मिलाकर पिएं और सुकून भरी नींद लें।

    3. रोज दो टीस्पून मेथी के पत्तों के रस में एक टीस्पून शहद मिलाकर खाने से नींद न आने की समस्या दूर होती है।

    4. नियमित दलिया, बादाम, अखरोट और दूध के सेवन से अच्छी नींद आती है।

    5. अच्छी नींद के लिए रात में काबुली चना, केला और कीवी खाया जा सकता है।

    6.  अध्ययनों के मुताबिक सोने स कुछ देर पहले चेरी खाने से सुकूनभरी नींद आती है। दिन में दो बार एक कप चेरी का जूस पीना भी फायदेमंद होता है।

    7. केले में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम मांसपेशियों को तनावमुक्त करता है, जिससे नींद अच्छी आती है। इसलिए रात को नींद न आने पर कटे हुए केले पर भुना-पिसा जीरा छिड़कर खाना चाहिए।

    8. शरीर में मैग्नीशियम की कमी अनिद्रा के लिए जिम्मेदार होती है। बादाम में अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है, इसलिए सुकूनभरी नींद के लिए हर रोज 8-10 बादाम खाएं।

    9. दूध में हल्दी या जायफल मिलाकर पीने से नींद से दोस्ती हो सकती है।

    10. गहरी नींद के लिए रात को सोने से पहले एक ग्लास दूध में आधा टीस्पून दालचीनी पाउडर मिला सकते हैं।

    11. एक ग्लास दूध में केसर के दो धागे मिलाकर पीने से गहरी नींद आती है।

    12. सोने से पहले जीरे की चाय पीने या एक ग्लास दूध में एक टीस्पून जीरा पाउडर और एक केला मसल कर खाने से नींद अच्छी आती है।

    (डॉ. देबजानी बैनर्जी, हेड ऑफ डायटेटिक्स, पीएसआरआई हॉस्पिटल, नई दिल्ली और अमन पुरी, संस्थापक स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन से बातचीत पर आधारित)

    डिस्क्लेमर- किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो ये घरेलू नुस्खे आजमाने से पहले चिकित्सक से सलाह लेना न भूलें।

    Pic credit- pexels