Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Vegetarian Day 2021: शाकाहारी लोगों के लिए बेस्ट है पत्ता गोभी, जानिए 6 बेहतरीन फायदे

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 01:23 PM (IST)

    World Vegetarian Day 2021पत्ता गोभी का इस्तेमाल सूप पिज्जा बर्गर और चाउमीन में इस्तेमाल होता है जो फेवरेट फूड हैं। इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण बढ़ती उम ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्ता गोभी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करती है, साथ ही कब्ज भी दूर करती है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Benefits of Cabbage: पत्ता गोभी शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का बेस्ट स्रोत है। शाकाहारी लोग मांस-मछली और अंडे का सेवन नहीं करते इसलिए उनके लिए बेहद उपयोगी सुपरफूड है पत्ता गोभी। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर गोभी शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का पावरहाउस है। पत्ता गोभी का इस्तेमाल सूप, पिज्जा, बर्गर और चाउमीन में इस्तेमाल होता है जो आज की जनरेशन के फेवरेट फूड हैं। इस सब्जी को ना सिर्फ चाइनीज फूड में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि इंडियन और वेस्टर्न फूड में भी इस्तेमाल किया जाता है। सेहत के लिए उपयोगी यह सब्जी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इसमें एंटी-एजिंग गुण मौजूद है जो बढ़ती उम्र के असर को कम करती है। इतना ही नहीं इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, पेप्टिक, गैस्ट्रिटिस जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्ता गोभी के पोषक तत्व:

    गोभी के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें फाइबर ज्यादा और कैलोरी कम पाई जाती है जो वज़न को कंट्रोल करने में मददगार है। इसमें विटामिन, आयरन और पोटैशियम भरपूर मौजूद होता है जो आपको कई बीमारियों से बचाता है। आइए जानते हैं कि इतनी उपयोगी सब्जी किस तरह सेहत को फायदा पहुंचाती है।

    इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करती है पत्ता गोभी:

    पत्ता गोभी में मौजूद विटामिन सी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करता है, साथ ही उन रेडिकल्स को बाहर निकालता है, जो आपकी बॉडी को बीमार बना सकते हैं।

    कैंसर से बचाव करती है:

    पत्ता गोभी में मौजूद कार्बिनोल, सिनिगिन और इंडोल कैंसर जैसी बीमारी पर भी असरदार है। इसमें सल्फोराफेन पाया जाता है जो कैंसर कोशिकाओं को फैलने से रोकता है।

    पाचन को दुरुस्त रखती है पत्ता गोभी:

    पत्ता गोभी पाचन को दुरुस्त रखती है, इसके सेवन से कब्ज का उपचार होता है। रेशेदार गोभी पाचन क्रिया को सुचारू बनाती है और कब्ज से निजात दिलाती है।

    मांसपेशियां स्ट्रॉन्ग करती है:

    इस सब्जी में लैक्टिक एसिड काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो मांसपेशियों को मज़बूत बनाता है। पत्ता गोभी मसल्स को चोट लगने से बचाती है, साथ ही हेल्दी भी रखती है।

    अल्सर से बचाव करता है पत्ता गोभी का जूस:

    पत्ता गोभी का जूस पीने से अल्सर का खतरा नहीं होता। पत्ता गोभी के जूस में एंटीसेप्टिक अल्सर गुण मौजूद होते हैं जो अल्सर पर प्रभावी रुप से काम करते हैं।

    आंखों की रोशनी बढ़ाती है:

    नियमित रुप से पत्ता गोभी का सेवन करने से बॉडी में बीटा केरोटीन का लेवल बढ़ जाता है जो आंखों की हेल्थ के लिए उपयोगी है। विटामिन ई से भरपूर गोभी आंखों को किसी भी तरह की समस्या से बचाती है। इसके सेवन से मोतियाबिंद का खतरा कम होता है। 

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।