Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Bite: कुत्ता काट ले तो इलाज में न करें देर, इन्फेक्शन से बचने के लिए फौरन करें ये 10 काम!

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 10:58 AM (IST)

    कई बार पालतू डॉग के साथ खेलते वक्त उसके दांत लग सकते हैं। उनके दांत काफी नुकीले होते हैं और ज़रा में आपकी त्वचा पर गहरा घाव बन सकता है। इसके अलावा सड़क पर चलते भी अचानक कोई कुत्ता आप पर अटैक कर सकता है। अगर आपको कभी कोई कुत्ता काट ले तो आपको फौरन घाव को साफ करना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना नहीं भूलना चाहिए।

    Hero Image
    Dog Bite: कुत्ता अगर काट ले तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dog Bite: कुत्ते के काटने पर दर्द तो होता ही और यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही इस जानवर से जिंदगी भर का डर पैदा हो जाता है। आंकड़ों की मानें तो भारत में करीब 20 हजार मौतें रेबीज के कारण होती हैं, एक ऐसी बीमारी जो कुत्ते के काटने से होती है। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि हर साल दुनियाभर में रेबीज के कारण होने वाली मौतों में 36 फीसदी भारत में होती हैं। दुर्भाग्य से, संक्रमित कुत्तों के काटने का शिकार अधिकांश बच्चे ही होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई की डॉग अटैक के कारण मौत हो गई। हालांकि, इस मामले में कुत्ते ने उन्हें काटा नहीं बल्कि उसके अटैक से वह गिर पड़े और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की कि पिछले सप्ताह गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और रविवार (22 अक्टूबर 2023) को अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। इससे पहले गाजियाबाद में 14 साल के एक बच्चे को कुत्ते के काटने के बाद रेबीज हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

    आज हम बता रहे हैं कि डॉग बाइट के बाद रेबीज वैक्सीन और घाव का ठीक से ध्यान रखना कैसे आपकी जान बचा सकता है।

    कुत्ते के काटने पर फौरन करें ये 10 काम

    • घाव चाहे कितना भी मामूली लग रहा हो, लेकिन इससे गंभीर इन्फेक्शन होने की संभावना कम नहीं होती, यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए घाव को घर आकर साबुन और पानी से धोएं और 5 से 10 मिनट के लिए गुनगुने नल के पानी के नीचे रखें। फिर इसे सुखा लें।
    • अगर खून बह रहा है, तो घाव को किसी साफ कपड़े से दबाएं ताकि खून बहना बंद हो।
    • घाव को एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन जैसे डिटॉल या सेवलॉन से अच्छे से साफ करें और फिर अगर आपके पास घर पर बीटाडीन ऑइंटमेंट है, तो उसे लगा लें।
    • इसके बाद घाव को साफ बैंडेज से बांद लें।
    • अब डॉक्टर से मिलें ताकि वह आपके घाव को देख उसके लिए सही ट्रीटमेंट की सलाह दें।
    • डॉक्टर आपको टेटनस और रेबीज की वैक्सीन लगाएंगे। रेबीज की सभी डोज लेना न भूलें वरना रेबीज का खतरा बना रहेगा।
    • आपके डॉक्टर घाव के लिए आपको एंटीबायोटिक्स भी दे सकते हैं, जो घाव की गहराई पर निर्भर करता है।
    • कुत्ते के काटने पर अक्सर घाव से पस निकलता है, इसलिए इसकी सफाई अच्छे से करें।
    • अगर घाव गहरा है तो दिन में कम से कम दो बार घाव की ड्रेसिंग जरूरी करें।
    • घाव पर इन्फेक्शन न हो इसका ख्याल रखें। अगर खून बहना नहीं रुकता, पस के साथ रेडनेस और सूजन आ जाती है, दर्द बढ़ जाता है और बुखार चढ़ जाता है, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

    Dog Bite Precautions

    ज्यादा ख्याल रखें अगर:

    • घाव बड़ा और गहरा हो।
    • अगर आप डायबेटिक हैं, कैंसर या फिर एड्स के मरीज हैं।
    • अगर आप ऐसी किसी बीमारी से पीड़ित हैं, जो इम्युनिटी को कमजोर करती है।
    • अगर 15 मिनट तक दबाने के बाद भी घाव से खून बहना बंद नहीं होता है।
    • कुत्ते के काटने से अगर नर्व या टिशू को नुकसान पहुंचा हो।
    • अगर पिछले 5 सालों से आपको टेटनस वैक्सीन न लगी हो।
    • अगर आपको आवारा कुत्ते ने काटा हो।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik