Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pregnancy Test: घर पर कर रही हैं प्रेग्नेंसी टेस्ट, तो जानें क्या है सही तरीका

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 12:52 PM (IST)

    Pregnancy Test किसी भी ब्रांड के टेस्ट स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करने से पहले उस पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ना और समझना बहुत जरूरी है उसके बाद ही ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pregnancy Test: प्रेग्नेंसी को लेकर है कंफ्यूज, तो इस तरह करें जांच

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pregnancy Test: किसी भी महिला के जीवन में प्रेग्नेंसी बहुत ही खास समय होता है। मां बनने का एहसास अपने आप में ही बहुत खास है। आमतौर पर पीरियड मिस होना प्रेग्नेंसी का संकेत माना जाता है। इस बात की पुष्टी के लिए  ज्यादातर महिलाएं प्रेग्नेंसी टेस्ट का सहारा लेती हैं। वैसे अधिकतर महिलाएं घर पर ही प्रग्नेंसी टेस्ट कर लेती हैं। इसके लिए वो अपनी यूरिन से जांच करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर ही दो तरह के प्रेग्नेंसी टेस्ट किए जा सकते हैं- डिजिटल और नॉन-डिजिटल, दोनों ही आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगे। चाहें तो आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी की जांच करने के लिए इस किट का सही तरीके से उपयोग करना सबसे जरूरी है। अगर आप भी प्रेग्नेंसी किट के इस्तेमाल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है।

    नॉन-डिजिटल प्रेग्नेंसी टेस्ट

    आजकल महिलाएं घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए नॉन-डिजिटल किट का सहारा लेती हैं। हर ब्रांड के टेस्ट स्ट्रिप्स के इस्तेमाल करने के तरीके अलग होते हैं। इसलिए इसे उपयोग करने से पहले किट पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ना काफी जरूरी है।

    प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के दौरान किट में यूरिन कहां रखना है, कितने समय में आपको परिणाम मिलेंगे या कैसे  पता करेंगी कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, ये निर्देश हर किट पर दिए होते हैं, जिन्हें पढ़ना और समझना बेहद जरूरी है। कई बार सही तरीके से  किट का उपयोग न करने पर आपको गलत परिणाम भी मिल सकता है।

    हर ब्रांड के अपने अलग-अलग निर्देश होते हैं। यही कारण है कि इस्तेमाल करने से पहले इन पैकेजिंग के निर्देशों को पढ़ने की सलाह दी जाती है।

    डिजिटल प्रेग्नेंसी टेस्ट

    घर पर प्रेग्नेंसी की जांच करने के लिए डिजिटल प्रेग्नेंसी टेस्ट का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस टेस्ट में स्क्रीन का इस्तेमाल होता है, जिस पर जांच का नतीजा लिखा होता है- प्रेग्नेंट या नट प्रेग्नेंट। तो वहीं टेस्ट किट में पिंक या रेड लाइनें नजर आती हैं। इससे पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।

    डिजिटल या नॉन डिजिटल टेस्ट के जरिए आप 3-5 मिनट में प्रेग्नेंसी की जांच कर सकती हैं।

    प्रेग्नेंसी टेस्ट कब करें

    प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए आपको कितने समय तक इंतजार करना चाहिए? रिपोर्ट के अनुसार, प्रेग्नेंसी टेस्ट का सही परिणाम जानने के लिए ओवुलेशन के 6 दिन बाद या पीरियड मीस होने के बाद करना चाहिए, इससे आपको प्रेग्नेंसी की सटीक जानकारी मिल सकती है। हालांकि घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए एक से अधिक जांच करने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसके परिणाम भी अलग हो सकते हैं। 

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशाअपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik