Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to Stay Energetic: चाय या कॉफी नहीं, इन उपायों से रखें गर्मियों में बॉडी को हेल्दी और एनर्जेटिक

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2022 09:24 AM (IST)

    How to Stay Energetic बॉडी को गर्मियों में हेल्दी रखने के साथ ही एनर्जेटिक भी बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए हर एक या दो घंटे में चाय कॉफी पीने की जगह यहां दिए गए टिप्स को करें फॉलो यकीनन आपको इसका फायदा देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    How to Stay Energetic: गर्मियों में एनर्जेटिक बने रहने के टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How to Stay Energetic: जिस तरह की गर्मी इस वक्त पड़ रही है उससे बचने के लिए एसी और कूलर में बैठना ही सबसे सटीक बचाव नजर आ रहा है लेकिन इससे हम सब वाकिफ हैं कि ये सही उपाय नहीं है। दिनभर एसी में बैठने से बेशक आराम का एहसास तो होता है लेकिन साथ ही साथ बहुत ज्यादा थकान भी। तो इसे दूर करने के लिए चाय और कॉफी पीने के बजाय यहां दिए जा रहे उपायों पर ध्यान दैं, जो आपको ज्यादा समय तक तरोताजा महसूस करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सुबह जल्दी उठने की आदत डालें

    कई सारी रिसर्च से पता चलता है कि सुबह जल्दी उठने वाले लोग पूरे दिन एनर्जेटिक फील करते हैं। उनके पास खुद के लिए और दूसरे कामों के लिए पर्याप्त वक्त रहता है। जिसे वो इत्मीनान से पूरा कर सकते हैं साथ ही साथ अपनी मनपसंद चीज़ों को भी करने के लिए वक्त निकाल सकते हैं। काम के साथ-साथ खुद को खुश रखने वाली एक्टिविटीज़ आपको रिचार्ज करने का भी काम करती है। सुबह जल्दी उठने स रात को टाइम पर सो भी जाते हैं जिससे शरीर के लिए जरूरी 7-8 घंटे की नींद पूरी की जा सकती है।

    2. पर्याप्त मात्रा में पानी पिेएं

    पानी की कमी की वजह से भी कई बार थकान का एहसास होता है इसलिए जरूरी है थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहना। पानी के अलावा और भी कई तरह के लिक्विड्स बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए लिए जा सकते हैं, जैसे- दही, छाछ, नारियल पानी, फलों, सब्जियों का जूस, नींबू का रस, सत्तू, बेल का शरबत आदि। ये कई तरह से बॉडी के लिए फायदेमंद हैं। सबसे पहली बात तो इनसे एनर्जी मिलती है। दूसरा फायदा ये बॉडी को हाइड्रेट रखते हैं और तीसरा लू से भी बचाव करते हैं।

    3. खुद को एक्टिव रखना

    गर्मियों में एनर्जेटिक बने रहने के लिए खुद को एक्टिव रखना भी जरूरी है। इसके लिए एक्सरसाइज़ करें, योग करें, बैडमिंटन, फुटबॉल या जो भी खेल आपको पसंद हो उसे खेलने के लिए वक्त निकालें। कुछ न पॉसिबल हो तो बच्चों के साथ ही थोड़ी उछल-कूद कर लें, इससे भी फायदा होगा। इन एक्टिविटीज़ से बॉडी में ब्लड का सर्कुलेशन सही तरह से होता है जिससे थकान की समस्या नहीं होती।

    Pic credit- pexels