Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How To Gain Weight: दुबलेपन से हैं परेशान, तो इन फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, तेजी से बढ़ेगा वजन

    How To Gain Weight स्वस्थ रहने के लिए संतुलित वजन का होना बहुत जरूरी होता है। जहां कई लोग बढ़ते वजन से परेशान होते हैं तो वहीं कम वजन भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। कई बार दुबलेपन के कारण शर्मिंदगी का भी अहसास होता है। ऐसे में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि वजन बढ़ाने के लिए आप डाइट में किन चीजों को शामिल करें।

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sat, 12 Aug 2023 10:54 AM (IST)
    Hero Image
    How To Gain Weight: वजन बढ़ाने के लिए इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How To Gain Weight: इन दिनों मोटापा आम समस्या है। वजन बढ़ने के कारण लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार होते हैं, तो वहीं वजन कम होना भी सेहत के लिए हानिकारक है। कई लोग ये मानते हैं कि दुबले और पतले शरीर होने का मतलब कि आप स्वस्थ हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वजन कम होने के कारण भी आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं। अगर आप भी दुबलेपन से परेशान हैं, इन फूड्स की मदद से वजन बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानते हैं, वेट गेन के लिए किन फूड्स को डाइट का हिस्सा बनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल

    चावल तेजी से वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे पकाना आसान है और इसे किसी भी सब्जी के साथ मिलाया जा सकता है। अपने चावल में कुछ करी या बीन्स भी मिला सकते हैं।

    अखरोट

    अखरोट में हेल्दी फैट्स होते हैं। जो मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होते हैं। आप इसे नाश्ते के रूप में खा सकते हैं। चाहें तो आप बादाम, काजू भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

    मीट खाएं

    आप वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, तो प्रोटीन युक्स फूड्स का सेवन करें। अंडे, मछली और मीट को डाइट में शामिल करें। इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

    दूध

    पोषक तत्वों से भरपूर दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह वजन बढ़ाने के लिए शानदार ऑप्शन है। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, कार्ब्स आदि पाए जाते हैं, जो मांसपेशियों के निर्माण में सहायक है। यह आपकी हड्डियों और दांतों को भी मजबूत बनाता है।

    खाने में कैलोरी की मात्रा बढ़ाएं

    डाइट में उच्च कैलोरी वाले स्नैक्स शामिल करें। इसके लिए पनीर स्टिक, मिल्क शेक, मफिन, सूखे मेवे, दही आदि हेल्दी ऑप्शन है।

    स्टार्चयुक्त सब्जियां

    अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो खाने में अधिक कार्ब्स और कैलोरी वाले फूड आइटम्स शामिल करें। मक्का, आलू, बीन्स और शकरकंद स्टार्च के कुछ बेहतरीन स्रोत हैं, जो आपकी वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

    Picture Courtesy: Freepik