गैस की वजह से छाती में है दर्द या पड़ा है दिल का दौरा, कन्फ्यूजन को ऐसे करें दूर
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेट में किसी विकार के चलते गैस की समस्या होती है। गैस के दर्द का हार्ट अटैक से कोई संबंध नहीं होता है। इस स्थिति में म ...और पढ़ें

दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर लोग सीने यानी छाती में दर्द की शिकायत करते हैं। कई लोग इसे गैस मानकर इग्नोर कर देते हैं। वहीं, कई लोग गैस को हार्ट अटैक मान लेते हैं। इससे लोगों में कन्फ्यूजन बढ़ जाती है। लोग छाती में होने वाले गैस के दर्द और हार्ट अटैक में अंतर को समझ नहीं पाते हैं। इसके चलते कई बार लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी सीने में होने वाले दर्द और हार्ट अटैक को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते और समझते हैं-
गैस का दर्द
इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेट में किसी विकार के चलते गैस की समस्या होती है। गैस के दर्द का हार्ट अटैक से कोई संबंध नहीं होता है। इस स्थिति में मरीज को खट्टी डकार, जी मचलाना, गैस, पेट में सूजन, भूख न लगाना आदि परेशानी भी होती है। इसके अलावा, फूड पॉइजनिंग और फूड इंटॉलेरेंस की वजह से भी छाती में दर्द की शिकायत होती है। ऐसे में जब कभी सीने में दर्द हो और साथ में पेट संबंधी परेशनी हो, तो समझ लेना चाहिए कि छाती में होने वाला यह दर्द गैस की वजह से है।
हार्ट अटैक का दर्द
ह्रदय को शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। इसका प्रमुख काम शरीर के सभी हिस्सों में रक्त पहुंचाना है। साथ ही शरीर के सभी हिस्सों से रक्त को ग्रहण करना है। ह्रदय रक्त को पंप करने का कार्य करता है। इस प्रक्रिया के दौरान दिल सिकुड़ता और फैलता है। इस कार्य में बाधा उतपन्न होने से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, धमनियों में कई बार रूकावट की वजह से हृदय की मांसपेशियों में रक्त का संचार नहीं पाता है। इसके चलते भी सीने में दर्द होता है। इस स्थिति में व्यक्ति को सीने में दर्द, घबराहट, सांस लेने में परेशानी होती है।
डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।