Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vitamin-D की कमी पूरी करने के लिए कितनी देर तक धूप में बैठना है सही? यहां जान लीजिए इस सवाल का सही जवाब

    विटामिन-डी सेहत के लिए एक बेहद जरूरी विटामिन है। इसकी कमी (Vitamin D deficiency) आपकी सेहत पर कहर ढा सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इसकी कमी से बचें। विटामिन-डी का सबसे अच्छा सोर्स धूप है। इसलिए रोजाना कुछ देर धूप में बैठना विटामिन-डी की कमी से बचने का अच्छा तरीका हो सकता है। आइए जानें विटामिन-डी की कमी पूरी करने के लिए कितनी देर धूप में बैठें।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 29 Jan 2025 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    विटामिन-डी की कमी पूरी करने के लिए धूप में बैठना है जरूरी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Vitamin D Deficiency: विटामिन-डी, जिसे अक्सर 'सूरज का विटामिन' या 'सनशाइन विटामिन' भी कहा जाता है, हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। यह हड्डियों को मजबूत बनाने, इम्युनिटी को बढ़ावा देने और कई अन्य शारीरिक फंक्शन के लिए जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप ही विटामिन-डी का सबसे बेहतर नेचुरल सोर्स है (Sunlight For Vitamin D), लेकिन सवाल उठता है कि विटामिन-डी की कमी पूरी करने के लिए हमें कितनी देर धूप में बैठना चाहिए (best time for sun exposure)? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।

    विटामिन-डी क्यों है जरूरी?

    • हड्डियों का स्वास्थ्य- विटामिन-डी कैल्शियम को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है। इसकी कमी से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं।
    • इम्यून सिस्टम- विटामिन-डी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर हमें इन्फेक्शन से बचाता है।
    • मेंटल हेल्थ- विटामिन-डी की कमी से डिप्रेशन और मूड स्विंग्स जैसी परेशानियां हो सकती हैं। 
    • दिल का स्वास्थ्य- विटामिन-डी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और हार्ट अटैक के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।
    • थॉयरॉइड हेल्थ- विटामिन-डी की कमी की वजह से थायरॉइड ग्लैंड ठीक से काम नहीं कर पाता और थायरॉइड डिसऑर्डर हो सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: आंख बंद करके ले रहे हैं Vitamin-D की गोलियां, तो जान लें इसके फायदे और नुकसान

    धूप है विटामिन-डी के लिए जरूरी

    जब हमारी त्वचा सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आती है, तो शरीर कोलेस्ट्रॉल को विटामिन-डी में बदलना शुरू कर देता है। यह विटामिन-डी फिर लिवर और किडनी में एक्टिव हो जाता है।

    कितनी देर धूप में बैठना चाहिए?

    इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं है, क्योंकि विटामिन-डी का उत्पादन कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे-

    • त्वचा का रंग- गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों को विटामिन-डी बनाने के लिए ज्यादा समय तक धूप में रहने की जरूरत होती है।
    • जगह- भूमध्य रेखा के पास रहने वाले लोगों को विटामिन-डी हासिल करने के लिए कम समय की जरूरत होती है।
    • मौसम- सर्दियों में सूर्य की किरणें टेढ़ी पड़ती हैं, इसलिए विटामिन डी का उत्पादन कम होता है।
    • उम्र- बढ़ती उम्र के साथ विटामिन-डी का उत्पादन कम होता जाता है।

    सामान्य तौर पर, स्वस्थ वयस्कों को सप्ताह में कुछ दिनों 10-30 मिनट तक सुबह 10 बजे से पहले की धूप में बैठना चाहिए। सनस्क्रीन UVB किरणों को रोकता है, जो विटामिन डी के उत्पादन के लिए जरूरी हैं, इसलिए धूप में रहने के पहले सनस्क्रीन लगाने से बचें। हालांकि, इसके बाद सनबर्न से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाकर घर से निकलें। 

    विटामिन डी के अन्य सोर्स

    • डाइट- मछली (खासकर फैटी फिश), अंडे, मशरूम और दूध जैसे फूड आइटम्स में विटामिन-डी पाया जाता है।
    • सप्लीमेंट्स- यदि आप सही विटामिन-डी नहीं हासिल कर पा रहे हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह पर सप्लीमेंट ले सकते हैं।

    विटामिन डी की कमी के लक्षण

    • थकान
    • हड्डियों में दर्द
    • मांसपेशियों में कमजोरी
    • डिप्रेशन
    • घाव भरने में देरी

    धूप विटामिन डी का सबसे अच्छा सोर्स है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि ज्यादा समय तक धूप में रहने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, विटामिन-डी हासिल करने के लिए कुछ देर तक ही धूप में बैठना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपको विटामिन-डी की कमी है, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें: भरपूर धूप होने के बाद भी क्यों भारतीयों में हो रही Vitamin-D की कमी, हैरान कर देगी वजह

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।