Kidney Stones Home Remedies: किडनी की पत्थरी को नैचुरल तरीके से बाहर निकालती हैं ये 5 ड्रिंक्स
Kidney Stones Home Remedies तरल पदार्थों को अच्छा सेवन न सिर्फ किडनी स्टोन्स को बाहर निकालते हैं बल्कि नए पत्थरों को बनने से रोकते भी हैं। फ्लूएड्स विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने क साथ पथरी को भी बाहर निकालने में भी मदद करते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kidney Stones Home Remedies: किडनी में स्टोन्स एक आम समस्या है, जो बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों को परेशान कर सकती है। किडने स्टोन्स होने पर दर्द भी काफी होता है। एक शोध के अनुसार, 10 प्रतिशत लोग अपनी ज़िंदगी में कभी न कभी किडनी स्टोन्स से जूझते हैं। किडनी में स्टोन्स का निदान डॉक्टर जांच और कुछ टेस्ट के ज़रिए कर सकते हैं।
अगर आप इसका मेडिकल इलाज नहीं करवाना चाह रहे हैं, तो कुछ ऐसी ड्रिंक्स हैं, जिनका सेवन इन्हें शरीर से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। तो आइए जानें ऐसी 5 ड्रिंक्स के बारे में।
नींबू पानी
ताज़ा नींबू के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से न सिर्फ टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, बल्कि यह किडनी स्टोन्स को भी तोड़ता है। नींबू पानी रोज़ाना पीने से आपके शरीर में पानी की कमी भी नहीं होगी।
दूध
दूध में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, इसलिए इसका सेवन किडनी स्टोन्स से छुटकारा पाने का बेस्ट तरीका है। कैल्शियम हड्डियों को मज़बूत बनाने का करता है, लेकिन साथ ही यह ऑक्सालेट के अवशोषण को भी कम करता है, जिससे किडनी स्टोन्स नहीं बनते।
एप्पल साइडर विनेगर
एक गिलास पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर पीने से किडनी स्टोन्स टूट सकते हैं या फिर घुल कर शरीर से बाहर निकल सकते हैं। हालांकि, इसको मात्रा पर ध्यान देने की भी ज़रूरत है, क्योंकि एप्पल साइडर विनेगर का एसीडिक स्तर पेट में दिक्कत पैदा कर सकता है, जिससे एसिड का स्तर बढ़ सकता है।
अनार का जूस
किडनी के स्वास्थ्य के लिए सदियों से अनार के जूस का इस्तेमाल किया जाता रहा है। अनार का रस न सिर्फ स्टोन्स को बाहर करता है, बल्कि टॉक्सिन्स को भी शरीर से निकालता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो किडनी को स्वस्थ रखते हैं और किडनी स्टोन्स को होने से रोकते हैं।
पानी
शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन किडनी स्टोन्स का सबसे बड़ा कारण बनता है। इसलिए इनको प्राकृतिक तरीके से शरीर से बाहर निकालने के लिए खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है। हर तरह के फ्लूएड्स पेशाब के ज़रिए टॉक्सिन्स और पथरी को शरीर से बाहर निकालने का काम करते हैं। अगर आप पानी कम पीते हैं, तो आपके पेशाब का रंग गहरा हो जाता है, वहीं, पर्याप्त पानी का सेवन इस रंग को हल्का रखता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।