Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toothache Remedies: अकल दाढ़ के दर्द से आराम दिलाने में काफी असरदार हैं ये घरेलू उपाय

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 31 May 2023 09:31 AM (IST)

    Toothache Remedies अकल दाढ़ दर्द की वजह से दिन-रात रहते हैं दांतों में दर्द और सूजन से परेशान तो इसे दूर करने के लिए अपनाएं यहां दिए गए घरेलू उपाय जो काफी हद तक दिला सकते हैं आपको इस दर्द से राहत।

    Hero Image
    Toothache Remedies: अकल दाढ़ के दर्द को दूर करने के उपाय

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Toothache Remedies: अकल दाढ़, जो ज्यादातर 17 से 25 साल की उम्र के बीच आना शुरू होती है, इसका दर्द बहुत ही तकलीफदेह होता है। इसकी वजह से मसूड़ों में सूजन, दांतों में दर्द व बेचैनी महसूस होती रहती है। जब ये दाढ़ (Wisdom Teeth) निकलती है, तो खाने-पीने से लेकर सोते- उठते मतलब हर वक्त दर्द बना रहता है। अकल दाढ़ आने पर होने वाले इस तेज दर्द की एक वजह यह भी है कि मुंह में पहले से ही पुराने दांत होते हैं ऐसे में अकल दाढ़ को अपने लिए जगह बनानी पड़ती है, जिसके चलते दांतों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। मसूड़े दर्द की वजह से सूज जाते हैं और कट-फट भी जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्ल दाढ़ के दर्द को दूर करने के लिए क्या करें?

    - नमक के पानी से कुल्ला करें। नमक का पानी कुछ देर मुंह में रखने पर इस दर्द से राहत मिलती है।

    - जबड़े पर बर्फ से सिंकाई करें। इससे सूजन दूर होती है। वैसे गर्म पानी से सिंकाई भी काफी फायदा पहुंचाता है। 

    - अकल दाढ़ निकलने पर होने वाले दर्द को दूर करने में वैसे लौंग भी बेहद असरदार होती है। लौंग को सीधा दाढ़ के ऊपर रखें या फिर लौंग के तेल को रुई में सोखकर दाढ़ के ऊपर रखें। 

    - वैसे लौंग को पीसकर भी दाढ़ पर लगाने से आराम मिलता है।

    - सूजन को कम करने के लिए लहसुन की कलियों को पीसकर दाढ़ पर रखा जा सकता है। इसी तरह अदरक भी सूजन को कम करने में मदद करता है.

    - हल्दी के औषधीय गुण दाढ़ पर प्रभावकारी होते हैं। आप हल्दी को सीधा दाढ़ पर लगाएं। दर्द हल्का होने लगेगा।

    - इस दर्द से राहत दिलाने में एलोवेरा जेल भी बेहद कारगर है। एलोवेरा की पत्तियों से सीधा जेल को निकालिए और दाढ़ पर रख लें। 

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik