Winter Care Tips: सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान, बस अपनाएं ये घरेलू उपाय, दवाइयों की नहीं पड़ेगी जरूरत!
Winter Care Tips सर्दियोंं में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में बदलाव करने के साथ लाइफस्टाइल में भी बदलाव करने की जरूरत हैं। इस मौसम में सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या आम है। इससे बचने के लिए लोग कई तरह की दवाइयां खाते हैं लेकिन आप कुछ देसी नुस्खे अपनाकर भी सर्दी-जुकाम से राहत पा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Care Tips: वैसे सर्दियों के मौसम में सर्दी की समस्या ज्यादा होती है, लेकिन अक्सर किसी ठंडी चीज का सेवन करने से और मौसम बदलने की वजह से सर्दी-खांसी हो ही जाती है। ऐसे में हमेशा दवाइयों पर डिपेंड होना सेहत से समझौता करना होगा। सर्दी-जुकाम की समस्या होने पर कभी भी तुरंत दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। वैसे भी कोल्ड फ्लू एक समय के बाद खुद ही खत्म होने लगता है। ऐसे में गर्म पानी और उसमें सेंधा नमक मिलाकर गार्गल आपके गले को तुरंत राहत पहुंचाने लगता है। तो आइए जानते हैं, सर्दी-जुकाम से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में।
सर्दी-खांसी-जुकाम से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
- साधारण सर्दी-जुकाम होने पर सबसे पहले घरेलू नुस्खों को ही अपना कर उसे ठीक करना चाहिए।
- सर्दी-जुकाम होने पर सुबह खाली पेट अदरक के रस में पीसी हुई काली मिर्च और शहद मिलाकर खाने से गले को आराम मिलता है।
गुड़, घी और काली मिर्च
देशी घी को गर्म करके उसमें पीसी हुई काली मिर्च और गुड़ मिलाकर एक मिनट पका लें फिर हल्के गर्म ही इसे खाएं और इसके घी को पी जाएं। खांसी में आपको तुरंत राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: कमर दर्द से हैं परेशान, तो इससे राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
सेंधा नमक और गर्म पानी
गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाकर उससे दिन में तीन बार गार्गल करें। इससे गले की टॉन्सिल को आराम मिलेगा और आपको सर्दी जुकाम से निजात।
तुलसी अदरक की चाय
सर्दी से अगर आप ज्यादा परेशान हैं तो तुलसी, अदरक, लौंग गुड़ काली मिर्च को डालकर इसकी चाय बनाये और इसे ही पियें।सर्दियों में ये बहुत ही असरदार होता है।
भाप लें
सर्दी से अगर जल्द राहत पाना है और सीने में जमे कफ को भी खत्म करना है तो गर्म पानी का भाप सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।आप दिन भर में कम से कम दो बार भाप लें।
गार्गल करें
सीने और गले की जकड़न को गर्म पानी के गरारे से बहुत जल्दी ठीक किया जा सकता है।अगर आप भी इससे है परेशान तो जरूर आजमाएं।
यह भी पढ़ें: बाल झड़ना, माइग्रेन, अपच जैसी कई समस्याएं दूर होती हैं सुबह-सुबह इस चाय को पीने से
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik