Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    High Uric Acid: जोड़ों में दर्द और सूजन को क्यों नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए?

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 10:47 AM (IST)

    High Uric Acid यूरिक एसिड के उच्च स्तर की समस्या पिछले कुछ समय से ज़्यादा हो गई है। इसके पीछे खराब लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़ी आदतें हैं। ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि हाई यूरिक एसिड के लक्षण क्या होते हैं और इन्हें इग्नोर क्यों नहीं करना चाहिए।

    Hero Image
    High Uric Acid: गलती से भी न करें जोड़ों में दर्द और सूजन को नज़रअंदाज़

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। High Uric Acid: जोड़ों में दर्द और सूजन को नज़रअंदाज़ करने की गलती कभी न करें, क्योंकि ये यूरिक एसिड के संकेत हो सकते हैं। घुटनों या टखने के जोड़ों में सूजन के साथ दर्द एक रेड अलार्म की तरह हो सकता है, इसकी जांच ज़रूर कराएं। मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूरिक एसिड के उच्च स्तर के लक्षण आमतौर पर नज़र नहीं आते और इसका पता टेस्ट से ही पता चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरिक एसिड का उच्च स्तर क्या ख़रनाक होता है?

    यूरिक एसिड हमारे मेटाबॉलिक फंक्शन का हिस्सा है, लेकिन लाइफस्टाइल में बदलाव और ज़्यादा दवाओं का सेवन यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा देता है। रक्त में यूरिक एसिड का स्तर ज़्याद मछली, मांसाहारी खाने, कॉफी, चॉकलेट आदि से बढ़ता है।

    असंतुलित यूरिक एसिड के लक्षण

    हाई यूरिक एसिड का मतलब है कि किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं। यूरिक एसिड के यह क्रिस्टल्स जोड़ों में जमा हो जाते हैं और गाउट आर्थराइटिस का कारण बनते हैं, जिसमें सूजन के साथ दर्द और रेडनेस आ जाती है और चलना फिरना मुश्किल हो जाता है। आमतौर पर पैर का अंगूठा प्रभावित होता है, लेकिन टखना, पंजा, घुटना और कई बार हाथ और कलाई पर भी इसका असर देखा जा सकता है।

    इलाज न किया जाए तो क्या होता है?

    यूरिक एसिड का उच्च स्तर गाउट या यूरिक एसिड स्टोन्स का कारण बनता है। गाउट ऐसी सूजन है, जो जोड़ों में जमा यूरिक एसिड के कारण होती है। इस जमाव के कारण जोड़ों में सूजन, दर्द होने लगता है। अगर गाउट का इलाज न किया जाए, तो यह जोड़ों को नुकसान पहुंचाता है, तो स्थिति को गंभीर कर सकता है।

    हाई यूरिक एसिड का ख़तरा किन लोगों में ज़्यादा होता है?

    जिन लोगों की लाइफस्टाइल और डाइट स्वस्थ नहीं है, उनमें इसका ख़तरा बढ़ जाता है। इसके अलावा कुछ दवाएं भी हैं, जो यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाती हैं। अगर आप मोटापा, डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन या फिर किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, तो आपको यूरिक एसिड की जांच समय-समय पर करवाते रहना चाहिए।

    यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए क्या कर सकते हैं?

    - मोटापे और डायबिटीज़ को मैनेज करें।

    - शरीर को हाइड्रेट रखें।

    - प्यूरीन से भरपूर खाने से दूर रहें। शराब, मछली, सीफूड, शेलफिश, कलेजी, दालें, पालक, गोभी, मशरूम को भी डाइट में शामिल न करें।

    - डाइट में विटामिन-सी का सेवन बढ़ाएं। चैरी खूब खाएं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik/Pexel

    comedy show banner
    comedy show banner