Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss Tips: वजन कम करना है तो पानी में भिगोकर खाएं ये 8 तरह की चीजें, मिलेंगे और कई फायदे

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 08:40 AM (IST)

    Weight Loss Tips इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण मोटापे की समस्या आम होती जा रही है लेकिन इसके कारण लोग हाई बीपी शुगर जैसी कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। हालांकि खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर वजन को मेंटेन किया जा सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें भिगोकर खाने से वजन कम होने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    Weight Loss Tips: कम करना है वजन, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weight Loss Tips: आज के समय में मोटापा एक गम्भीर समस्या है, जिससे लोग कई खतरनाक बीमारियों के शिकार होते हैं। हालांकि ये बात तो हम सभी जानते हैं कि एक मोटापा अनेक बीमारियों की जड़ है। वजन बढ़ना तो आसान है, लेकिन इससे कम करना बड़ा मुश्किल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल हर घर में मोटापे से परेशान लोग मिल ही जाएंगे, इसलिए हमें इससे बचने का हर प्रयास करना चाहिए। अगर आप खुद भी मोटापे से परेशान हैं, तो चिंता की बात नहीं है। आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर मोटापे को कम कर सकत हैं।

    तो आइए जानते हैं, अनेक पोषक तत्वों से भरपूर उन खाद्य पदार्थों के बारे में जिन्हें भिगोकर खाने से आप स्वस्थ्य रहेंगे, साथ ही मोटापा भी कम होने में मदद मिलेगी। 

    यह भी पढ़ेंगरबा खेलते वक्त हार्ट अटैक से क्यों हुई इतने लोगों की मौतें? एक्सपर्ट ने बताई ये 5 वजहें

    • ओमेगा-3 से भरपूर अलसी के बीज को रात में भिगोकर रख दें, सुबह के वक्त इसे खाली पेट खाने से वजन कम होने में मदद मिलती है। ये बीज बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल को गुड कोलेस्ट्रॉल में बदलने का भी काम करते हैं।
    • मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने वाले खसखस को रातभर भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करने से वजन घटाने में सहायता मिलती है।
    • 2 या 3 अंजीर को रात में भिगोकर सुबह खाने से वजन कम होता है।
    • भीगे हुए मुनक्के को सुबह खाली पेट खाने से भी वजन मेंटेन रहता है। ये मेटाबॉलिज्म को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं।
    • फाइबर और प्रोटीन से भरपूर हुए भीगे हुए बादाम सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, आप इसे भी वेट लॉस डाइट में शामिल कर सकते हैं।
    • भीगे हुए अखरोट को सुबह खाली पेट खाने से जल्दी भूख नहीं लगती, इससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
    • पोषक तत्वों से भरपूर भिगे हुए मूंगफली खाने से भी वजन कम करने में सहायता मिल सकती है।
    • हरी मूंग को रात में भिगो दें और सुबह खाली पेट इसे खाएं, ये वेट लॉस के लिए अच्छा विकल्प है।

    आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड्स ही असल में मोटापे की जड़ है, इसलिए जरूरी है कि आप इनसे दूरी बनाएं और अपने खानपान में सुधार करें, साथ ही नियमित रूप से एक्सरसाइज भी करें।

    यह भी पढ़ें: अच्छे पाचन से लेकर कोलेस्ट्रॉल कम करने तक, लाल अंगूर खाने के हैं अनगिनत फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik