Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Healthcare Heroes Conclave & Awards 2023 का हुआ सफल आयोजन, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर व संग्राम सिंह बने हिस्सा

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 01:48 PM (IST)

    श के ऐसे ही हीरोज को सम्मानित करने के लिए Jagran New Media और onlymyhealth.com के द्वारा Healthcare Heroes Conclave Awards 2023 का 5 मार्च को नई दिल्ली के द ललित होटल में सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

    Hero Image
    Healthcare Heroes Conclave & Awards 2023 का हुआ सफल आयोजन, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर व संग्राम सिंह बने हिस्सा

    नई दिल्ली। देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में वर्तमान समय में कई संस्थाओं व लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिससे आम लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे कई लीडर्स व संस्थाएं हैं जिन्होंने टेक्नोलॉजी व अपने दृढ़ निश्चय से इस क्षेत्र के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के ऐसे ही हीरोज को सम्मानित करने के लिए Jagran New Media और onlymyhealth.com के द्वारा Healthcare Heroes Conclave & Awards 2023 का 5 मार्च को नई दिल्ली के द ललित होटल में सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। यह इस अवार्ड का तीसरा संस्करण था जिसमें आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता Dabur Vedic Tea, सह प्रस्तुतकर्ता Insta shield और पावर्ड बाय स्पॉन्सर Piramal Finance था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Healthcare Heroes Conclave & Awards 2023 में स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर एक्सपर्ट द्वारा पैनल डिस्कशन भी किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से मेंटल हेल्थ, डायग्नोस्टिक, हेल्थ के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का योगदान आदि मुद्दे प्रमुख रहे। इसके अतिरिक्त आध्यात्मिक गुरू और शांति दूत श्री श्री रविशंकर ने भी Mental Wellness और Balancing Life with Happiness and Peace पर वक्तव्य दिया। इस दौरान गुरूदेव श्री श्री रविशंकर ने कहा कि, “एक स्वस्थ दिमाग एक कमजोर शरीर को संचालित कर सकता है, लेकिन कमजोर दिमाग के जरिए स्वस्थ शरीर का संचालन काफी मुश्किल है। इसलिए हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना बेहद आवश्यक है।” साथ ही गुरूदेव ने Jagran New Media और onlymyhealth.com की इस खास पहल की सराहना भी की।

    इस मौके पर मशहूर रेसलर व अभिनेता संग्राम सिंह भी उपस्थित रहे। इन्होंने अपने संघर्ष की कहानी से युवाओं को प्रोत्साहित किया। एक फिटनेस आइकन होने के नाते संग्राम सिंह की उपस्थिति ने इस आयोजन में चार चांद लगाए। लोगों को फिट रहने का नुस्खा बताते हुए इन्होंने सबसे पहले खुद को प्यार करने की सलाह दी। इस मौके पर पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी अपना संदेश दिया। साथ ही agran New Media के CEO भरत गुप्ता और AVP & Business Head (Health & Lifestyle) मेघा ममगाई व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे।

    इस कार्यक्रम में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इसमें मेंटल हेल्थः सुमित्रा गागराई, फिट इंडिया आईकनः वरुण सिंह भाटी, आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फिट इंडिया आइकनः भगवानी देवी डागर, इनोवेशन इन हेल्थ टेकः खुशी बेबी, फिट मॉमः आलिया फारूक, आउटस्टैंडिग लीडर ऑफ द ईयर (हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी): सीएस जाधव, सीईओ, इंस्टाशील्ड, आउटस्टैंडिंग आईवीएफ लीडर ऑफ द ईयरः डॉ. मनिका खन्ना, संस्थापक, सीईओ और अध्यक्ष, गौडियम आईवीएफ और एक्सीलेंस इन प्रिवेंशन एंड कैंसर केयर: जीएस नवीन कुमार, आईएएस शामिल थे।