Health Tips: आम बुखार से अलग है मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड का बुखार, ऐसे करें पहचान
बरसात में सीजन में न सिर्फ मौसम सुहाना होता है बल्कि इस सीजन में कई सारी बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। मानसून में डेंगू मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां काफी आम हैं। ऐसे में लोग अक्सर आम बुखार और इन मौसमी बीमारियों में अंतर नहीं कर पाते हैं। आप इन तरीकों से सामान्य बुखार से मलेरिया डेंगू और टाइफाइड में अंतर कर सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Tips: मानसून का सीजन शुरू हो चुका है। बरसात का मौसम यूं तो कई लोगों का पसंदीदा मौसम होता है, लेकिन यह सीजन अपने साथ कई तरह की समस्याएं भी लेकर आता है। एक तरफ जहां लगातार होती बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में जल भराव के हालात बन गए हैं, तो वहीं इस मौसम में कई सारी बीमारियों और संक्रमण का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
इस मौसम में सामान्य बुखार, मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड जैसी बीमारियां काफी आम होती हैं। लेकिन अक्सर लोग इन बीमारियों को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोगों को इन बीमारियों में बीच अंतर का पता हो। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अक्सर इन बीमारियों के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं, तो आप हम आपको बताएंगे कि सामान्य बुखार और मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड में कैसे अंतर करें।
मलेरिया
- बुखार: मलेरिया आमतौर पर तेज बुखार का कारण बनता है, जो हर 48 से 72 घंटों में होता है। बुखार के साथ ठंड लगना और पसीना भी आ सकता है।
- फ्लू जैसे लक्षण: मलेरिया होने पर फ्लू के समान लक्षण नजर आते हैं, जैसे सिरदर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द और मतली।
- कंपकंपी वाली ठंड: मलेरिया होने पर अक्सर तीव्र कंपकंपी वाली ठंड के साथ का अहसास होता है, जो 15 मिनट से एक घंटे तक रह सकता है।
डेंगू
- तेज बुखार: डेंगू होने पर व्यक्ति को अचानक तेज बुखार आता है, जो आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक रहता है।
- गंभीर सिरदर्द: डेंगू गंभीर सिरदर्द का कारण बन सकता है, जो आमतौर पर आंखों के पीछे वाले हिस्से को प्रभावित करता है।
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द: डेंगू के कारण अक्सर जोड़ों और मांसपेशियों में गंभीर दर्द होता है, जिसे "हड्डी तोड़ बुखार" कहा जाता है।
- त्वचा पर दाने: डेंगू के कारण त्वचा पर दाने हो सकते हैं, जो बुखार शुरू होने के 2 से 5 दिन बाद दिखाई देते हैं। दाने आमतौर पर अंगों पर शुरू होते हैं और धड़ तक फैल जाते हैं।
टाइफाइड
- लंबे समय तक बुखार: टाइफाइड का बुखार लगातार और लंबे समय तक चलने वाला बुखार होता है, जो 38°C (100.4°F) से 40°C (104°F) तक हो सकता है।
- कमजोरी और थकान: टाइफाइड में सामान्य कमजोरी और थकान के साथ-साथ भूख न लगना और वजन कम होने जैसे लक्षण भी नजर आते हैं।
- पेट की समस्या: टाइफाइड के मामलों में पेट में दर्द, कब्ज या दस्त हो सकते हैं।
- त्वचा पर धब्बे: टाइफाइड होने का एक विशेष लक्षण पेट और छाती पर गुलाबी रंग के धब्बों का विकसित होना है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।