Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Tips: फल में मिलाकर खाते हैं नमक और चाट मसाला? आज ही बदल दें यह आदत

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 04:13 PM (IST)

    Health Tips हेल्दी खाने की चाह में बहुत से लोग फ्रूट सलाद खाते हैं लेकिन उसमें स्वाद जोड़ने के लिए कुछ नमक और चाट मसाला भी डाल लेते हैं और यहीं फल के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।

    Hero Image
    फल में नमक और चाट मसाला डालकर खाने से क्या होता है?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Tips: सेहत के लिए फल खाने के फायदे किसी से छिपे नहीं हैं। शरीर को विटामिन, खनिज और फाइबर जैसे तत्व देने के साथ ही यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता और मेटाबॉलिज्म मजबूत होने पर व्यक्ति को रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है। हालांकि, कुछ लोगों फल में नमक और चाट मसाला डालकर खाने की आदत होती है, अगर आपको भी ऐसा करने की आदत है, तो इसे तुरंत बंद कर दें। फलों को नमक या चाट मसाले के साथ खाने से उनका स्वाद तो अच्छा हो जाता है, लेकिन शरीर के लिए यह बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होता। इतना ही नहीं फलों में नमक मिलाकर खाने से कई तरह की बीमारियों को भी दावत मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलों पर नमक छिड़ककर खाने के क्या नुकसान हैं?

    • फलों पर नमक छिड़क कर खाने से उनके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।
    • फलों के साथ नमक के सेवन से किडनी से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
    • फलों में नमक मिलाने से एलर्जी की शिकायत हो सकती है, जिससे शरीर में सूजन भी आ सकती है।
    • अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो फलों में नमक मिलाकर खाने की गलती कभी न करें। ऐसा करने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।
    • दिल के मरीजों को भी फल के साथ नमक बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। फल पर नमक डालते ही पानी निकलने लगता है, जिससे फलों में मौजूद पोषण कम हो जाते हैं।

    फल को खाने का सही तरीका क्या है?

    • एक बार में एक ही फल खाएं।
    • फ्रूट चाट खाना पसंद करते हैं, तो मीठे और खट्टे फलों को न मिलाएं।
    • खट्टे और मीठे फलों का सलाद एक साथ नहीं खाना चाहिए।
    • फलों को काटने के एक घंटे के अंदर खा लेना चाहिए।
    • लंबे समय तक रखे फलों में भी पोषक तत्व कम होने लगते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik