Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023: कल यानी 5 मार्च को देश के हेल्थकेयर हीरोज होंगे सम्मानित

    By Jagran NewsEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 09:44 PM (IST)

    Healthcare Heroes Health-Tech Well-Being Conclave Awards 2023 5 मार्च 2023 को शाम 3 बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित होगा। यह समारोह Jagran New Media के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह का मकसद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

    Hero Image
    कल होगा देश के हेल्थकेयर हीरोज का सम्मान

    नई दिल्ली: Jagran New Media के सहयोग से एक बार फिर Onlymyhealth लेकर आया है हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड। इस बार की थीम है - Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023। यह समारोह कल यानी 5 मार्च 2023 को शाम तीन बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा। समारोह में वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत Sri Sri Ravi Shankar गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जुड़ रहे हैं। इस अवॉर्ड शो का प्रस्तुतकर्ता है Dabur Vedic Tea है और सह-प्रस्तुतकर्ता Insta sheild, जबकि को-पावर्ड बाय Piramal Finance है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना मकसद

    स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ही Onlymyhealth हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड का मुख्य मकसद है। इसके माध्यम से उन हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने प्रोडक्ट और अपनी टेक्नोलॉजी की बदौलत भारतीय हेल्थकेयर सिस्टम को एक नई दिशा दी है तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसमें विजेताओं की पहचान के लिए जुरी का एक पैनल बनाया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं।

    9 कैटेगरी में सम्मानित होंगे विजेता

    समारोह में हेल्थ सेक्टर में शानदार काम करने वाली विभिन्न शख्सियतों को जिन कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा, वो इस प्रकार है - मेंटल हेल्थ, होलिस्टिक वेलनेस, आउटस्टैंडिंग अचिवमेंट इन होलिस्टिक वेलनेस, नर्चर विद न्यूट्रिशन, फिट इंडिया आइकॉन, आउटस्टैंडिंग अचिवमेंट इन फिट इंडिया आइकॉन, इनोवेशन इन हेल्थ-टेक, आउट ऑफ बॉक्स फिटनेस सॉल्यूशन, फिट मॉम, सेक्सुअल वेलनेस और बॉडी पॉजिटिविटी।

    इसके अलावा, समारोह में हेल्थ सेक्टर से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 के बारे में ज्यादा जानकारी और डेलीगेट के रूप में खुद को रजिस्टर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards