Saffron Side Effects: केसर सेहत के लिए जितनी फायदेमंद है उतने ही उसके साइड इफेक्ट भी है, जानिए
Saffron Side Effects केसर के सेहत के लिए बेहद फायदे हैंबदहजमी पेट-दर्द व पेट में मरोड़ का इलाज करती है। इसका अत्याधिक इस्तेमाल सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक भी हो सकता है। प्रेग्नेंट महिला बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नहीं करें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। आयुर्वेद के मुताबिक केसर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसकी गर्म तासीर ना सिर्फ खाने का स्वाद और सुगंध बढ़ाती है, बल्कि सर्दी में बॉडी को गर्म भी रखती है। केसर का इस्तेमाल करने से ब्यूटी में निखार आता है। पुरूषों में स्पर्म बढ़ाती है केसर। बदहजमी, पेट-दर्द व पेट में मरोड़ का इलाज करती है। केसर के सेहत के लिए बेहद फायदे हैं, लेकिन इसका अत्याधिक इस्तेमाल आपको बीमार भी बना सकता है। जानिए केसर के साइड इफेक्ट भी।
प्रेग्नेंट लेडी के लिए नुकसानदायक होता है केसर:
प्रेग्नेंसी में केसर का दूध पीने से बच्चा गोरा होता है ऐसा माना जाता है, लेकिन आयुर्वेद के मुताबिक केसर का दूध प्रेग्नेंट महिला को नुकसान पहुंचा सकता है। केसर का दूध लाल रक्त कोशिकाओं को कम करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से मां और बच्चे दोनों की सेहत को नुकसान हो सकता है। गर्भावस्था में मां को केसर के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
फूड प्वॉयजनिंग हो सकती है:
केसर के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा और आंखें पीली पड़ जाती हैं और आपको पीलिया एवं फूड प्वॉयजनिंग हो सकती है। केसर के इस्तेमाल से नाक से ब्लड निकल सकता है और आंखों की पलकें और होठ सुन्न हो सकते हैं।
ब्लड प्रेशर को कम करती है केसर:
केसर अगर आवश्यकता से अधिक लिया जाए तो ये शरीर के ब्लड प्रेशर को अचानक से कम कर देता है। साथ ही इसके ज्यादा इस्तेमाल से दर्द, जी मिचलाना, उल्टी जैसी समस्याएं पैदा होने लगती है। जो लोग पहले से ही ब्लड प्रेशर के शिकार हैं उनको केसर के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए।
बायपोलर डिसऑर्डर का खतरा बढ़ सकता है:
बायपोलर डिसऑर्डर आमतौर पर कैनबिस और मारिजुआना से धूम्रपान करने वाले लोगों को होती है, लेकिन केसर के अधिक सेवन से व्यवहार में जरुरत से ज्यादा उत्तेजना आ सकती है। ऐसे में बायपोलर डिसऑर्डर का खतरा बढ़ जाता है।
एलर्जी बढ़ा सकती है केसर:
केसर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल शरीर में एलर्जी पैदा करता है। इसके इस्तेमाल से शरीर में एंटीजन को बढ़ावा मिलता है जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। जिन लोगों को लिलियम, सल्सोला आदि पौधों से एलर्जी होती है उन्हें केसर कम खाना चाहिए।
Written By: Shahina Noor
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।