Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Care Tips: दिल को स्वस्थ रखने से लेकर सर्दी-खांसी दूर करने तक, सर्दियों में सरसों के तेल से मालिश करने के हैं कई फायदे

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 07:22 AM (IST)

    Winter Care Tips सरसों के तेल सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं होती हैं। इससे राहत पाने के लिए सरसों तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अक्सर जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं तो सरसों तेल के मालिश से राहत पा सकते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।

    Hero Image
    Winter Care Tips: सरसों के तेल से मालिश करने के फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Care Tips: सर्दियों के मौसम में कोल्ड,फ्लू, वायरल फीवर, स्किन रैसेज जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं, ऐसे में हर घर में इस्तेमाल होने वाला सरसों का तेल बहुत ही असरदारी होता है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ कुछ साधारण बीमारियों से मुक्ति मिलती है, बल्कि कुछ गंभीर बीमारियों से भी राहत मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसों के तेल में मौजूद ओमेगा थ्री फैटी एसिड के साथ-साथ ओमेगा 6 फैटी एसिड, पॉलिअनसेचुरेटेड वसा, विटामिन-ई, खनिज जैसे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, जो हमारे लिए कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद होता है । सरसों का तेल सर्दियों में हमारे लिए एक दवा की तरह ही काम करता है। यह हमारे शरीर के लिए आम बीमारियों से लेकर शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने तक का भी काम करता है। तो आइए जानते हैं, सर्दियों में सरसों के तेल से होने वाले फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके।

    सर्दी-खांसी और जुकाम में है फायदेमंद

    सर्दियों में जुकाम की समस्या आम होती है, ऐसे में सरसों के तेल के मसाज से सीने में जमा कफ से राहत मिलती है, साथ ही बलगम भी बाहर निकल जाता है।

    नाक बंद होने पर गर्म पानी में सरसों का तेल डालकर भाप लेने से आराम मिलता है। साथ ही सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कलियां डालकर कुछ देर तक पकाएं इसे किसी डिब्बे में रखें और डेली रात को सोने से पहले इसकी कुछ बूंदे अपने नाक में डालें। बहुत जल्दी जुकाम में राहत मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें: टमाटर खाने के सिर्फ फायदे ही नहीं बल्कि कुछ नुकसान भी हैं, जानें किन लोगों को नहीं खाना चाहिए

    हार्ट को रखे स्वस्थ

    सरसो के तेल में मौजूद ओमेगा थ्री फैटी एसिड्स, ओमेगा 6 फैटी एसिड,मोनो अनसैचुरेटेड, पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, इस्केमिक हार्ट डिजीज को पचास प्रतिशत तक कम करता है। इसलिए हमेषा अपने खाने को सरसों के तेल में तड़का देकर ही बनाएं।इसके साथ ही भरता या सलाद में थोड़ा डालकर खाना हार्ट के लिए फायदेमंद होता है।

    गठिया रोग में आराम दिलाए

    गुनगुने सरसों के तेल से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता  है और गठिया में भी आराम मिलता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व हाथ और पैरों में होने वाले सूजन को कम करने में मदद करता है।

    कैंसर रोग में आराम मिलता है

    शोध में पाया गया है कि सरसों के तेल कैंसर सेल्स को कम करने में मदद करता है, इसलिए अपने खाने में सिर्फ सरसों के तेल का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा इस तेल के इस्तेमाल से अस्थमा, खांसी और दांतों में दर्द से भी राहत मिलता है।

    यह भी पढ़ें: क्या आप भी इलायची के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो जानें इसके अनगिनत फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik