Benefits Of Millets In Summer: गर्मियों में क्यों खानी चाहिए मिलेट्स, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

Benefits Of Millets In Summer मोटे अनाज यानी मिलेट्स सदियों से भारतीय खाने में शामिल किया जाता रहा है। इनमें ज्वार सावांबाजरा रागी कंगनी चीना कोदो कुटकी आदि शामिल हैं। जिन्हें खाने से बॉडी को कई तरह के फायदे मिलते हैं।