Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसों से जमा कोलेस्ट्रॉल निकाल फेंकेगा लहुसन, बस इन तरीकों से करना होगा इस्तेमाल

    लहसुन (health benefits of garlic) को आयुर्वेद में कोलेस्ट्रॉल कम करने के एक असरदार उपाय के रूप में जाना जाता है। इसमें मौजूद एलिसिन नामक तत्व बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। इसे डाइट में शामिल करने से एक नहीं कई फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इसे डाइट में शामिल और इसके फायदे।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 25 Mar 2025 12:51 PM (IST)
    Hero Image
    सेहत के लिए वरदान है लहसुन (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लहसुन को आयुर्वेद में प्राकृतिक रूप से कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले एक औषधि के रूप में भी जाना जाता है। इसमें मौजूद एलिसिन नामक महत्वपूर्ण तत्व, बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं यह ब्लड वेसेल्स को हेल्दी बनाए रखने के साथ-साथ हार्ट को मजबूत बनाता है और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है। लहसुन के महत्व सहित इसके लाभ और इस्तेमाल के तरीकों की जानकारी यहां दी गई है, आइए जानते हैं इनके बारे में

    लहसुन का महत्व

    आयुर्वेद में लहसुन को बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि इसमें शरीर की सेल्स को बनाने की क्षमता होती है। ये हमारे हार्ट और ब्लड सर्कुलेशन के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, क्योंकि ये आर्टरीज में जमे फैट को हटाकर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है।

    यह भी पढ़ें-  देसी घी और काली मिर्च का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए फायदेमंद, रोज सुबह खाने से दूर होंगी 5 परेशान‍ियां

    लहसुन के मुख्य फायदे

    • कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करना- लहसुन का नियमित सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है।
    • आर्टरीज की सफाई- यह ब्लड वेसेल्स में जमा फैट को कम करता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।
    • ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना- लहसुन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में काफी मददगार होता है।
    • एंटीऑक्सीडेंट गुण- लहसुन शरीर को फ्री-रेडिकल्स से बचाता है और बॉडी को डिटॉक्स करता है।
    • ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है- लहसुन खून को पतला कर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है।

    लहसुन को डाइट में शामिल करने के तरीके

    • सुबह खाली पेट 1-2 कच्चे लहसुन की कलियां चबाएं।
    • लहसुन को कुचलकर पानी में मिलाएं और रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह खाली पेट पिएं। ये बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जिससे हार्ट हेल्थ बेहतर बनी रहती है
    • दो से तीन कुचले हुए लहसुन को शहद में मिलाकर सुबह खाली पेट खाएं, इससे वेट लॉस करने में मदद मिलती है।
    • लहसुन युक्त जैतून के तेल का इस्तेमाल सलाद, सब्जी या सूप में छिड़ककर करें।
    • इसके अलावा लहसुन को दाल, चटनी या सब्जी में यूज करके खाया जा सकता है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    लहसुन ज्यादा लेने से पेट में जलन हो सकती है।

    अगर आप ब्लड थिनर की दवाएं ले रहे हैं, तो लहसुन खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    लहसुन का नियमित इस्तेमाल हार्ट और ब्लड सर्कुलेशन को स्वस्थ बनाए रखता है और कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी बीमारियों को रोकता है। इसलिए इसका नियमित सेवन करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें-  गर्मियों में भिंडी-खीरा और टमाटर खाते समय न करें ये गलत‍ियां, वरना सेहत को पहुंच सकता है नुकसान