Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cinnamon Tea: सुबह उठकर खाली पेट पिएं दालचीनी की चाय, इन समस्याओं से मिल जाएगा छुटकारा

    सुबह उठकर चाय तो हर तोई पीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह खाली पेट दालचीनी की चाय पीने के कितने फायदे होते हैं। जी हां आपने सही सुना खाली पेट बस एक चाय पीने से आपके डाइजेशन ब्लड शुगर हार्ट कंडीशन और मेटाबॉलिज्म में सुधार देखने को मिल सकता है। इस बारे में और जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 10 May 2024 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    सुबह खाली पेट दालचीनी की चाय पीने के फायदे।

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Drinking Cinnamon Tea: दालचीनी की चाय अपनी आरामदायक गर्माहट और मनमोहक सुगंध के लिए जानी जाती है और इसे गर्म पानी में दालचीनी की छड़ें या पिसा हुआ दालचीनी पाउडर डालकर बनाया जाता है। अपने कुकिंग टेस्ट के अलावा, दालचीनी चाय स्वास्थ्य लाभ भी देती है, जिसमें डाइजेशन में सहायता करना, ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करना और एंटीऑक्सिडेंट का सोर्स देना शामिल है। अपने स्वास्थ्य लाभों के लिए मशहूर, दालचीनी चाय एक पसंदीदा ड्रिंक है, जो हर घूंट के साथ भोग और पोषण को इंवाइट करती है। आइए जानते हैं खाली पेट दालचीनी की चाय पीने के फायदे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाचन में सुधार

    दालचीनी की चाय में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो डाइजेशन एंजाइमों के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं, फूड के पेट के अंदर जल्दी टूटने की सुविधा प्रदान करते हैं और अच्छे पाचन में मदद करते हैं। यह अपच, सूजन और गैस जैसी सामान्य प्रॉबल्म्स को कम कर सकता है। साथ ही, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल आराम और स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है।

    यह भी पढ़ें -  Cinnamon Uses: सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाती है दालचीनी, ऐसे करें खाने में इसका इस्तेमाल

    ब्लड शुगर कंट्रोल करने में करता है मदद

    दालचीनी में एक्टिव कंपाउंड इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए पाए गए हैं, जो ब्लड प्रेशर से ग्लूकोज को अच्छे से घुलने में मदद करता है और ब्लड शुगर कंट्रोल करता है। दालचीनी की चाय डायबिटीज वाले लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हो सकती है।

    मेटाबॉलिज्म बढ़ता है

    खाली पेट दालचीनी की चाय का सेवन इसके थर्मोजेनिक गुणों के कारण मेटाबॉलिज्म को तेज कर सकता है। इससे पूरे दिन कैलोरी बर्न करने में बढ़ोतरी हो सकती है, वेट मैनेजमेंट गोल का सपोर्ट हो सकता है और डाइजेशन प्रोसेस को बढ़ावा मिल सकता है।

    ब्रेन फंक्शन बढता है

    दालचीनी में बायोएक्टिव कंपाउंड होते हैं जो काम को बेहतर बनाने और न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों से बचाने में मदद करते हैं। अपने दिन की शुरुआत दालचीनी की चाय के साथ करने से, आप बढ़ी हुई मानसिक स्पष्टता, फोकस और कॉन्सनट्रेशन का अनुभव कर सकते हैं।

    हार्ट कंडीशन में मदद करता है

    दालचीनी में कार्डियो-प्रोटेक्टिव प्रभाव हो सकते हैं, जिसमें कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और दिल के मरीजों के जोखिम को कम करने की क्षमता भी शामिल है। ब्लड लिपिड प्रोफाइल में सुधार और सूजन को कम करके, दालचीनी चाय का नियमित सेवन स्वस्थ हृदय और हृदय प्रणाली में योगदान कर सकता है।

    यह भी पढ़ें -  Cinnamon Benefits: डायबिटीज़ से लेकर कैंसर से बचाव तक, जानें दालचीनी के बेमिसाल 7 फायदे