Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज इतनी मात्रा में खजूर खाने से मिलेगी वेट लॉस में मदद, थकान और कमजोरी भी होगी दूर

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 11:12 AM (IST)

    हेल्दी रहने के लिए डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करना जरूरी है। इन्हीं में खजूर भी शामिल है जो कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है जैसे- फाइबर आयरन मैग्नीशियम आदि। इसलिए इसे अपनी डाइट में सही मात्रा में शामिल करने से कई परेशानियों से बचाव करने में मदद (Benefits of Dates) मिल सकती है। आइए जानते हैं खजूर खाने से क्या फायदे मिलते हैं।

    Hero Image
    रोज खजूर खाने से सेहत को मिलेंगे ढेरों फायदे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dates Benefits: खजूर में फाइबर, आयरन, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पाचन को सुचारू बनाने, एनर्जी लेवल को बढ़ाने, दिल को स्वस्थ रखने और इम्यून पावर को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। इसमें मौजूद नेचुरल शुगर शरीर को इंसटेंट एनर्जी प्रदान करती है और मीठा खाने की क्रेविंग को संतुष्ट करते हैं। साथ ही, कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम दांतों और हड्डियों की मजबूती को बढ़ावा देते हैं। इतना ही नहीं, हाई फाइबर से भरपूर खजूर वेट लॉस करने और बेली फैट को कम करने में भी सहायक होता है। आइए जानते हैं कि इसका सेवन कैसे करें और यह कैसे फायदेमंद (Benefits of Dates) साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजूर खाने के फायदे

    • फाइबर से भरपूर- खजूर में घुलनशील फाइबर पाया जाता है,जो पाचन क्रिया को धीमा करके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और भूख को नियंत्रित करता है। इससे वेट लॉस करने और बेली फैट कम करने में मदद मिलती है।
    • मेटाबॉलिज्म बढ़ाए- खजूर में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे मिनरल्स मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में सहायक होते हैं, जिससे कैलोरी बर्न होती है और पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिलती है।
    • नेचुरल शुगर से भरपूर- खजूर में नेचुरल शुगर पाई जाती है,जो इंसटेंट एनर्जी देती है और मीठा खाने की क्रेविंग को कम करती है।

    यह भी पढ़ें: हर फैट नहीं है सेहत के लिए बुरा, जानें Healthy Fats के लिए फूड्स और क्यों हैं ये जरूरी

    • कम कैलोरी और अधिक पोषण से भरपूर स्नैक- एक खजूर में लगभग 20 कैलोरी पाई जाती है जो इसे कम कैलोरी में अधिक पोषक तत्व प्रदान करने वाला बनाती है, इस तरह ये एक हेल्दी स्नैक है जो भूख को शांत रखता है।
    • ब्लड शुगर नियंत्रित रखकर- खजूर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम से मध्यम होता है, जो पाचन क्रिया को धीमा कर ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मददगार होता है। इसके साथ ही ये इंसुलिन स्पाइक्स से भी बचाता है, और वेट लॉस करने में सहायक होता है।
    • एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर- एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खजूर शरीर में सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम कर फैट के जमाव को रोकता है।इस प्रकार ये वेट लॉस करने और बेली फैट घटाने में सहायक होता है।
    • कोलेस्ट्रॉल घटाए- खजूर बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को घटाता है, जिससे दिल की सेहत सुधरती है और बेली फैट कम करने में मदद मिलती है।

    इसके अलावा तुरंत ऊर्जा प्रदान करने वाला खजूर थकान दूर करता है और काम करने के लिए एनर्जी देता है।

    एक दिन में कितने खजूर खाने चाहिए?

    नियमित एक्सरसाइज और संतुलित आहार के साथ 2- 4 खजूर का सेवन करने से वेट लॉस करने और बेली फैट को कम करने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें: आज से ही शुरू कर दें डिनर के बाद Walk, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा सेहत में बदलाव!

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।