Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं की जगह खाएं नारियल के आटे की रोटी, डायबिटीज के साथ कंट्रोल होगा वजन

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 11:12 AM (IST)

    Coconut Flour Benefits अधिकतर घरों में रोटी बनाने के लिए गेहूं के आटे का उपयोग किया जाता है। यह आटा फाइबर और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा सोर्स है लेकिन नारियल का आटा इससे भी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें कार्ब्स की मात्रा कम होती है और ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही लाभदायक है।

    Hero Image
    Coconut Flour Benefits: नारियल के आटे के फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Coconut Flour Benefits: अक्सर लोग रोटी बनाने के लिए गेहूं के आटे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी रोटी बनाने के लिए नारियल के आटे का इस्तेमाल किया है? जी हां, इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा पाया जाता है। नारियल का आटा गेहूं के आटे से भी ज्यादा फायदेमंद होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारियल को सुखा कर इसका आटा तैयार किया जाता है। लोग इसे खासकर बेकिंग के लिए उपयोग में लाते हैं, लेकिन आप इसका इस्तेमाल खाने में रोजाना कर सकते हैं। आइए जानते हैं नारियल के आटे के फायदे।

    वजन कम करने में मददगार

    नारियल के आटे में प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन को दुरुस्त रखता है साथ ही यह वजन घटाने में भी मदद करता है, इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे भूख नहीं लगती और वजन भी नियंत्रित रहता है।

    एनर्जी मिलती है

    नारियल के आटे में हेल्दी फैट पाया जाता है, जो आपको दिनभर एनर्जी प्रदान करता है। इसे खाने से आपका कोलेस्ट्रोल लेवल भी नहीं बढ़ता और दिल की बीमारी भी दूर रहती है।

    यह भी पढ़ें: फर्टिलिटी क्षमता में सुधार करती हैं ये 5 तरह की एक्सरसाइजेस

    ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में सहायक

    नारियल के आटे में गेहूं के आटे की तुलना में कार्बोहाइड्रेट कम मात्रा में पाया जाता है यानी इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, इसे खाने से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता।

    मसल्स ग्रोथ और स्ट्रेंथ

    नारियल के आटे में प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं।

    फ्री रेडिकल से बचाव

    नारियल के आटे में आयरन, कॉपर और मैंगनीज पाया जाता है जो शरीर को फ्री रेडिकल से बचाता है।

    यह भी पढ़ें: महिलाओं में नींद से जुड़ी समस्याओं के पीछे जिम्मेदार हो सकते हैं इन 3 हॉर्मोन्स में होने वाले उतार-चढ़ाव

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik