Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Benefits of Belpatra: डायबिटीज से लेकर पेट तक की कई समस्याएं दूर करता है बेलपत्र, जानें अन्य फायदे

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 08:17 AM (IST)

    Health Benefits of Belpatra अगर बेलपत्र को पूजा के बाद अगले दिन विसर्जित करने की जगह उसका उपयोग प्रसाद के रूप में किया जाए तो ये कई तरह से फायदेमंद है। इन पत्तों में ऐसे कई गुण होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं।

    Hero Image
    Health Benefits of Belpatra: डायबिटीज से लेकर पेट के रोगों तक में फायदेमंद है बेलपत्र का सेवन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Benefits of Belpatra: भगवान शिव का प्रिय माह सावन चल रहा है। इस महीने में भगवान भोल के भक्त अलग-अलग तरीकों से उनकी पूजा-अराधना करते हैं। शिवालयों और शिव मंदिरों में जाकर उनकी प्रिय वस्तुएं चढ़ाते हैं जिससे भगवान खुश होकर उनपर अपनी कृपा बनाएं रखें। भगवान शिव की एक ऐसी ही प्रिय चीज है बेल पत्र। बताते हैं कि शिवजी की पूजा बिना बेलपत्र के अधूरी है। जिसका जिक्र कई ग्रंथों में भी किया गया है। शिव महापुराण में तो खासतौर से इसका महत्व बताया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलपत्र में होता है विष निवारक गुम

    पौराणिक कथा के मुताबिक, समुद्र मंथन के दौरान भगवान शिव ने जब विष पान किया था तो उनके गले में जलन हो रही थी। बेलपत्र में विष काटने के गुण होते हैं इस वजह से शिव जी को बेलपत्र चढ़ाया गया जिससे जहर का असर कम हो सके। मान्यता है कि तभी से भोलेनाथ को बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा शुरु हुई।

    एक दूसरी कथा के अनुसार बेलपत्र की तीन पत्तियां भगवान शिव के तीन नेत्रों का प्रतीक है यानी कि ये शिव जी का ही रूप है इसलिए बेलपत्र को अत्यंत्र पवित्र माना जाता है।

    बेलपत्र में पाया जाता है पेंटिन्स और मार्मेलोशिन

    सावन माह में शिवालयों में भगवान को हजारों की संख्या में बेलपत्र चढ़ाए जाते हैं और अगले दिन उसे विसर्जित कर दिया जाता है, लेकिन अगर बेलपत्र को ऐसे ही विसर्जित करने की जगह उसका उपयोग प्रसाद के रूप में किया जाए तो ये कई मायनों में फायदेमंद है। इन पत्तों में ऐसे कई गुण होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं।

    - इससे न सिर्फ शुगर कंट्रोल रहती है, बल्कि पेट से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर रहती हैं। 

    - आयुर्वेद में भी इसके गुणों का वर्णन है कि बेलपत्र का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है।

    - वैज्ञानिकों की मानें तो बेलपत्र में पेंटिन्स और मार्मेलोशिन नामक तत्व होता है, जो शुगर के स्तर को सामान्य रखता है।

    - बेलपत्र पसीने से आने वाली बदबू भी दूर करता है।

    - बेलपत्र का रस पीने से पेट से जुड़े कई रोगों से छुटकारा मिलता है।

    - बेल की पत्तियों में पोटैशियम, आयरन, मैग्निशियम होता है। जो हमारे शरीर के कई फंक्शन के सुचारू रूप से काम करने के लिए जरूरी हैं।

    - बेलपत्र और उसका फल दोनों शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं। 

    Pic credit- another0capture/Instagram