Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों की समस्या और तनाव से निजात पाने के लिए रोजाना ऐसे करें ब्राह्मी का सेवन

    By Umanath SinghEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 10:17 PM (IST)

    आयुर्वेद के अनुसार इसकी तासीर ठंडी होती है। इसके सेवन से हार्मोन बैलेंस्ड होता है जिससे तनाव और चिंता दूर होता है। इसके लिए चिंता और अवसाद के समय ब्राह्मी की पत्तियां चबाएं। साथ ही रात में सोते समय ब्राह्मी तेल से बालों की मालिश करें।

    Hero Image
    ब्राह्मी तेल से बालों की मालिश करने से बालों के स्कैल्प में रक्त संचरण सुचारू ढंग से होने लगता है।

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। वर्तमान समय में लोग तनाव और अवसाद भरा जीवन व्यतीत करने लगे हैं। इससे कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। खासकर बालों की समस्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। इनमें बालों का टूटना और सफ़ेद होना प्रमुख हैं। अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ब्राह्मी का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्राचीन काल से ब्राह्मी का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सृष्टि के सृजनकर्ता भगवान ब्रह्मा के नाम पर इस पौधे का नाम ब्राह्मी रखा गया है। चरक संहिता में ब्राह्मी का कई बार उल्लेख है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शारीरिक और मानसिक समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। ब्राह्मी से दिमाग तेज होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है। आइए, इसके फायदे जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Journal Of Pharmaceutical Sciences के एक रिसर्च अनुसार, ब्राह्मी तेल से बालों की मालिश करने से बालों के स्कैल्प में रक्त संचरण सुचारू ढंग से होने लगता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती है। साथ ही बाल झड़ने की समस्या से निजात मिलता है। व्यक्ति चाहे तो डैंड्रफ और सफेद बालों की समस्या में भी ब्राह्मी तेल का इस्तेमाल कर सकता है। यह एक आयुर्वेदिक औषधि है। अतः ब्राह्मी तेल से बालों की मालिश करने से कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है। हालांकि, नियमित और सीमित मात्रा में ही इसका उपयोग करें।

    तनाव से छुटकारा दिलाता है

    आयुर्वेद के अनुसार, इसकी तासीर ठंडी होती है। इसके सेवन से हार्मोन बैलेंस्ड होता है, जिससे तनाव और चिंता दूर होता है। इसके लिए चिंता और अवसाद के समय ब्राह्मी की पत्तियां चबाएं। साथ ही रात में सोते समय ब्राह्मी तेल से बालों की मालिश करें। इससे बहुत जल्द आराम देखने को मिल सकता है।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।