Haemophilia Day 2020: लॉकडाउन में हीमोफीलिया के मरीज इन बातों का जरूर रखें ख्याल
Haemophilia Day 2020विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि विश्व में तकरीबन 7 लाख लोग हीमोफीलिया से पीड़ित हैं जिनमें 75 फीसदी लोग का इलाज नहीं हो पा रहा है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Haemophilia Day 2020: हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों में रक्तस्त्राव विकार के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है। इस साल विश्व हीमोफीलिया दिवस का थीम “Get+involved” है। यह एक अनुवांशिक रोग होता है, लेकिन कई मौके पर ऐसे लोग भी इससे ग्रसित हो जाते हैं, जिनके परिवार में कोई व्यक्ति इस रोग से ग्रसित नहीं है। जब शरीर में क्लॉटिंग की कमी के कारण ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में हीमोफीलिया रोग उत्पन्न होता है।
विश्व में तकरीबन 7 लाख लोग हीमोफीलिया से पीड़ित हैं
हीमोफीलिया एक दुर्लभ और गंभीर रक्तस्राव रोग है। आज की तारीख में पूरी दुनिया में दस हजार लोगों में एक व्यक्ति हीमोफीलिया रोग से जरूर ग्रसित है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि विश्व में तकरीबन 7 लाख लोग हीमोफीलिया से पीड़ित हैं, जिनमें 75 फीसदी लोग का इलाज नहीं हो पा रहा है और ये बिना देखभाल के ही जीवन-यापन कर रहे हैं। फ़िलहाल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से लॉकडाउन की स्थिति है। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में हीमोफीलिया से पीड़ित लोगों के लिए यह चुनौतीपूर्ण भरा समय है। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी से हीमोफीलिया रोगियों को अधिक खतरा नहीं है, लेकिन आवश्यक सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। आइए जानते हैं कि लॉकडाउन में हीमोफिलिया के रोगियों को किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-
- हीमोफिलिया मरीजों को अपने ब्लड प्रेशर का नियमित जांच करनी चाहिए।
-इस रोग से ग्रसित लोगों को पर्याप्त मात्रा में दवा रखनी चाहिए। यह सुनिश्चित कर ले कि एक सप्ताह की दवा आपके पास हो।
-लॉकडाउन में और लॉकडाउन हटने के बाद भी अपने घरों में रहने की कोशिश करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें।
-स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुसरण करें, जिसमें खान-पान और रहन-सहन का पूरा ख्याल रखें। अपने इम्यून सिस्टम को भी मजबूत रखें।
-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां जरूर बरतें।
-सबसे जरूरी बात कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।-घर के लोग भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवाश्यक सावधानियां जरूर बरतें।
डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।