Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंच के बाद गुड़ और देसी घी खाने से होगा कई बीमारियों का नाश, आज से ही खाना कर दें शुरू

    खाने के बाद मीठा खाना फायदेमंद होता है लेकिन इसके लिए भी सही और हेल्दी ऑप्शन चुनना जरूरी है। लंच के बाद गुड़ और देसी घी (Ghee And Jaggery Benefits) को साथ में खाना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे मीठा खाने की क्रविंग भी शांत होगी और सेहत को भी कई लाभ मिलेंगे। यहां जानिए गुड़ और घी खाने के फायदे और कितना खाना सही है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 07 Oct 2024 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    गुड़ और घी खाने के फायदे जान, चौंक जाएंगे आप! (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आयुर्वेद में घी और गुड़ को दो ऐसे फूड आइटम्स माने जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद (Ghee And Jaggery Benefits) हैं। इन दोनों को मिलकर खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। खासकर लंच के बाद इनका सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और कई बीमारियों से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं कि लंच के बाद घी और गुड़ खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

    • पाचन शक्ति बढ़ती है- घी और गुड़ दोनों ही पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे खाने का पाचन आसानी से होता है और कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर होती हैं।
    • आंतों को स्वस्थ रखता है- घी और गुड़ आंतों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, जिससे कब्ज और पेट फूलना जैसी समस्याएं नहीं होती हैं।
    • पाचन एंजाइमों को सक्रिय करता है- घी पाचन एंजाइमों को सक्रिय करने में मदद करता है जिससे खाना ज्यादा से ज्यादा एब्जॉर्ब होता है।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ घी या तेल नहीं, गुड़ में भी हो सकती है मिलावट! 5 ट्रिक्स से घर पर ही करें इसकी शुद्धता की पहचान

    शरीर को ऊर्जा मिलती है

    • तेजी से ऊर्जा देता है- गुड़ में नेचुरल शुगर होती है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी प्रदान करती है।
    • थकान दूर करता है- लंच के बाद घी और गुड़ खाने से थकान और कमजोरी दूर होती है और शरीर में ताजगी महसूस होती है।

    रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है

    • इम्युनिटी बढ़ती है- घी में विटामिन ए और ई होता है जो इम्यून सिस्टम की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।
    • इन्फेक्शन से बचाव- नियमित रूप से घी और गुड़ का सेवन करने से सर्दी, खांसी और अन्य इन्फेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है।

    त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

    • त्वचा को चमकदार बनाता है- घी में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं।
    • बालों को मजबूत बनाता है- घी बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है और बालों के झड़ने को रोकता है।

    घी और गुड़ के अन्य फायदे

    • हड्डियों को मजबूत बनाता है- घी में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है।
    • दिमाग के लिए फायदेमंद- घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
    • पीरियड्स के दौरान दर्द कम करता है- गुड़ पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है।

    कब और कितना खाएं?

    • लंच के बाद- लंच के बाद घी और गुड़ का सेवन करना सबसे अच्छा होता है।
    • मात्रा- एक चम्मच घी और एक छोटा टुकड़ा गुड़ काफी होता है।

    किन्हें नहीं खाना चाहिए घी और गुड़?

    • डाबिटीज- डायबिटीज के रोगियों को घी और गुड़ का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।
    • मोटापा- मोटापे के रोगियों को घी और गुड़ का सेवन कम से कम करना चाहिए।
    • एलर्जी- अगर आपको घी या गुड़ से एलर्जी है तो इसका सेवन न करें।

    यह भी पढ़ें: थकान और कमजोरी की समस्या में रामबाण है गुड़ वाला दूध, 5 फायदे जानकर आप भी कर देंगे रोजाना पीना शुरू

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।