Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yoga for Gas & Acidity: गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग से पाएं छुटकारा, इन 4 योगासनों द्वारा

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 09:17 AM (IST)

    अगर आपको अक्सर ही गैस एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या परेशान करती है तो इसकी कई सारी वजहें हो सकती हैं। तो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में यहां दिए गए इन 5 आसनों का रोजाना करें अभ्यास।

    Hero Image
    पवनमुक्त आसन का अभ्यास करती हुई युवती

    खाना खाने के तुरंत बाद ही अगर पेट दर्द के साथ ही सिर दर्द भी होने लगता है तो ये गैस और एसिडिटी की समस्या है। जिसकी वजह है तीखा, मसालेदार, बहुत ज्यादा तला-भुना और भोजन में मीठे की ज्यादा मात्रा। इसके अलावा चाय-कॉफी, तंबाकू और एल्कोहल पीने से भी गैस की समस्या निरंतर बनी रहती है। एक और वजह खाना खाने के तुरंत बाद सोना भी हो सकता है। गैस की प्रॉब्लम होने पर पेट दर्द तो होता ही है साथ ही पेट बहुत ज्यादा फूल भी जाता है, जिससे उबन होती रहती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो आज हम कुछ ऐसे योगासनों के बारे में आपको बताएंगे जो गैस से तुरंत राहत तो दिलाते ही हैं साथ ही इनके रोजाना अभ्यास शरीर को और भी कई लाभ मिलते हैं।

    पवनमुक्तासन

    पवनमुक्तासन पेट में बनी गैस को बाहर निकालने का सबसे सरल और असरदार आसन है। इसे करते वक्त पेट पर दबाव पड़ता है जिससे गैस रिलीज़ हो जाती है। इसके अलावा इस आसन को करने से पेट की चर्बी भी कम होती है। 

    अधोमुख श्वानासन

    गैस, ब्लोटिंग व एसिडिटी की समस्या को दूर करने का ये बहुत ही प्रभावी आसन है। इस आसन की अंतिम अवस्था में मतलब जब पैर के पंजों को बिना उठाएं सिर जमीन को छूते हैं तो पेट में भरी गैस तेजी से निकलती है जो आप महसूस भी करेंगे। इसके बाद शरीर बहुत ही हलका लगने लगता है। 

    पादहस्तासन

    पादहस्तासन सामने की तरफ झुक कर किया जाने वाला आसन है। जिसके करते वक्त पेट की मांसपेशियां खिंचती हैं। तो गैस तो बाहर निकलती ही है इसके साथ ही पाचन तंत्र भी सुधरता है जिससे कई सारे समस्याएं दूर होती हैं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Priyanka Singh (@ps_yogasana)

    आनंद बालासन

    आनंद बालासन करते वक्त अपने पैरों को हाथों से पकड़कर एक-दूसरे से जितना दूर ले सकें उतना दूर ले जाने का प्रयास करें। इससे पेट पर अतिरिक्त दबाव बनता है जो पेट में फंसी गैस आसानी से निकल जाती है।  

    अर्ध मत्स्येन्द्रासन

    इस आसन के अभ्यास से न सिर्फ गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या दूर होती है बल्कि यह बॉडी को डिटॉक्स करने का भी काम करती है।  जब आप इस आसन को करेंगे तो आपको पेट पर पड़ने वाला दबाव, खिंचाव महसूस होता है।

    Pic credit- ps_yogasana/Instagram