Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Carrot Benefits: लाल से कहीं ज़्यादा फायदेमंद है काली गाजर, बाज़ार में दिख रही है तो ज़रूर ले आएं घर

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 11:08 AM (IST)

    Black Carrot Benefits ठंड का मौसम आते ही बाज़ार में काली गाजर आपने खूब देखी होगी। काली गाजर लाल गाजर की तरह ही सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाती है। इसका हलवा बनता है जूस या फिर कांजी भी बनाई जा सकती है।

    Hero Image
    Black Carrot Benefits: जानें काली गाजर के अनेक बेहतरीन फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Black Carrot Benefits: जब भी बात गाजर की होती है, तो हमारे दिमाग में लाल गाजर का ही ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाजर काले रंग की भी होती है? पोषण से भरपूर, काली गाजर एंथोसियानिन्स से भरपूर होती है, दो इसे गहरा बैंगनी रंग देता है, जो बिल्कुल काला लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों का मौसम भारत में गाजर के बिना अधूरा होता है। काली गाजर से कांजी, हलवा आदि बनाया जाता है। कई छोटे शहरों में आपको सड़क पर ये चीज़ें बिकती नज़र आ जाएंगी। इसके आलाव इस गाजर का जूस भी बनाया जा सकता है, जिससे सुबह-सुबह ही आपको ताकवर एंटीऑक्सीडेंट्स का बूस्ट मिल जाएगा। तो आइए जानें कि काली गाजर खाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

    1. दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

    काली गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिल की सेहत को बढ़ावा देते हैं। यह क्लोट को बनने से रोकते हैं और प्लेटलेट्स के काम को बेहतर बनाते हैं। काली गाजर में मौजूद पोषक तत्व रक्त वाहिकाओं को आराम करने में मदद करते हैं और दिल के स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। यह खून में कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं।

    2. काली गाजर में होते हैं एंटी-कैंसर गुण

    काली गाजर में anthocyanins मौजूद होते हैं, जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं और शरीर में सूजन को कम करते हैं।

    3. वज़न कम करने में मददगार

    काली गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स में एंटी-ओबेसिटी गुण भी होते हैं, जो वज़न को बढ़ने नहीं देते, फैट्स को कंट्रोल में रखते हैं और मेटाबॉलिज़्म में सुधार करते हैं।

    4. आंखों की रोशनी में सुधार करती है

    लाल गाजर की तरह काली गाजर भी आंखों की रोशनी के लिए अच्छी होती है। यह ग्लोकोमा और रेटिनल इंफ्लेमेशन से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद साबित होती है। साथ ही इसका सेवन आंखों में ब्लड फ्लो को बढ़ाने का काम करता है।

    5. पाचन से जुड़ी सेहत को बढ़ावा मिलता है

    काली गाजर फाइबर से भरपूर होती है, जो कब्ज़, ब्लोटिंग और फ्लाटुलेंस जैसी पाचन से जुड़ी दिक्कतों में मददगार साबित होती है।

    काली गाजर के सेहत से जुड़े दूसरे फायदे

    1. तंत्रिका स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकती है।
    2. इम्यून सिस्टम को मज़बूती देती है।
    3. आंत की सेहत के लिए लाभदायक होती है।
    4. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है।
    5. विटामिन-ए का उच्च स्त्रोत होती है।
    6. मोटापे से लड़ती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Instagram